01 March 2022 04:39 PM
जोग संजोग टाइम्स,
देह व्यापार की खबर देश के मध्य प्रदेश में इंदौर से है जहां पर ढाबे पर चल रहे सेक्स रैकेट पर पुलिस ने छापा मारा तो वहां का नजारा देखकर वह खुद भी हैरानी में पड़ गई ढाबे के पीछे की तरफ इतने चुपचाप तरीके से कमरे बना रखे थे कि पुलिस कई बार यहां खाली हाथ लौट चुकी थी जानकारी के अनुसार यहां ग्राहकों के से घंटों के हिसाब से पैसे वसूल दी होती थी।
यह सेक्स रैकेट पालिया इलाके में पकड़ा गया है यहां स्थित राजपूताना ढाबे पर देह व्यापार का काम करता था ढाबा मालिक ने पीछे की तरफ छोटे-छोटे कमरे बनाए रखें जहां अवैध रूप से कॉल गर्ल खुद यहां ग्राहक लेकर आती और यहां बने केबिन की घंटों के हिसाब से मोटी राशि दी जाती पुलिस ने पड़ताल की तो मामले का खुलासा हुआ कि यह जगह लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों में लिप्त थी पुलिस पहले भी कई बार यहां छापा मार चुकी है लेकिन ढाबा मालिक ने सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे केबिन में पीछे के रास्ते से दरवाजे भी बनाए गए थे इसलिए पुलिस के वहां पहुंचते ही पीछे के दरवाजे से कॉल गर्ल और कस्टमर को भगा देता था ।
पुलिस द्वारा जानकारी के अनुसार ढाबा संचालक यहां आने वाले युवक-युवतियों के दस्तावेज के साथ एंटी करता था और नियम अनुसार कुछ जानकारी भी थाने में भेजता था पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर यहां योजनाबद्ध तरीके से छापा मारा ढाबे की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी इसलिए वहां से कोई भाग नहीं पाया पुलिस ने यहां से लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है साथ ही पता लगा रही है कि देह व्यापार का गिरोह का सरगना कौन है।
जोग संजोग टाइम्स,
देह व्यापार की खबर देश के मध्य प्रदेश में इंदौर से है जहां पर ढाबे पर चल रहे सेक्स रैकेट पर पुलिस ने छापा मारा तो वहां का नजारा देखकर वह खुद भी हैरानी में पड़ गई ढाबे के पीछे की तरफ इतने चुपचाप तरीके से कमरे बना रखे थे कि पुलिस कई बार यहां खाली हाथ लौट चुकी थी जानकारी के अनुसार यहां ग्राहकों के से घंटों के हिसाब से पैसे वसूल दी होती थी।
यह सेक्स रैकेट पालिया इलाके में पकड़ा गया है यहां स्थित राजपूताना ढाबे पर देह व्यापार का काम करता था ढाबा मालिक ने पीछे की तरफ छोटे-छोटे कमरे बनाए रखें जहां अवैध रूप से कॉल गर्ल खुद यहां ग्राहक लेकर आती और यहां बने केबिन की घंटों के हिसाब से मोटी राशि दी जाती पुलिस ने पड़ताल की तो मामले का खुलासा हुआ कि यह जगह लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों में लिप्त थी पुलिस पहले भी कई बार यहां छापा मार चुकी है लेकिन ढाबा मालिक ने सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे केबिन में पीछे के रास्ते से दरवाजे भी बनाए गए थे इसलिए पुलिस के वहां पहुंचते ही पीछे के दरवाजे से कॉल गर्ल और कस्टमर को भगा देता था ।
पुलिस द्वारा जानकारी के अनुसार ढाबा संचालक यहां आने वाले युवक-युवतियों के दस्तावेज के साथ एंटी करता था और नियम अनुसार कुछ जानकारी भी थाने में भेजता था पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर यहां योजनाबद्ध तरीके से छापा मारा ढाबे की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी इसलिए वहां से कोई भाग नहीं पाया पुलिस ने यहां से लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है साथ ही पता लगा रही है कि देह व्यापार का गिरोह का सरगना कौन है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com