08 February 2022 03:18 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर। कोविड-19 के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू की अपील की थी। उस अपील के दिन से ही इस ट्रेन का संचालन बंद हो गया था, लेकिन आज यह ट्रेन भी पटरी पर आ गई। इससे इसमें नियमित रूप से सफर करने वाले और अन्य यात्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जयपुर और मथुरा से यह रहेगा ट्रेन का शेड्यूल
रेलवे प्रबंधन के अनुसार गाड़ी संख्या 01473 मथुरा-जयपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी से प्रतिदिन मथुरा से सुबह 7.25 बजे रवाना होकर 10.20 बजे अलवर होते हुए दोपहर में 2.30 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04174 जयपुर-मथुरा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी से रोजाना जयपुर से दोपहर 3.05 बजे रवाना होकर रात 7.15 बजे अलवर पहुंचेगी. वहां से रवाना होकर यह रात 10.20 बजे मथुरा पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव
यह ट्रेन भूतेश्वर, मोरा, राधा कुंड, गोवर्धन, बेहज, डीग, बेढम, ब्रिजनगर, झारेड़ा, गोविंदगढ़, जाडोली का बास, रामगढ़, ऊंटवाड, गाजिका, अलवर, महुवा, मालाखेड़ा, ढिगावाडा, राजगढ़, सुरेर गोठ, बसवा, गुल्लाना, बांदीकुई, अरनिया, कोलवा ग्राम, भाकरी, दौसा, जटवाड़ा, बांसखो, झर, बस्सी, कानोता, खातीपुरा, गेटोर जगतपुरा एवं गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 10 साधारण द्वितीय श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 कोच होंगे।
रिजर्वेशन टिकट लेने की आवश्यकता नहीं है
ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को भी इस ट्रेन से फायदा होता है। वहीं यह ट्रेन अनारक्षित है। इसके लिए रिजर्वेशन टिकट लेने की आवश्यकता नहीं है। दौसा रेलवे स्टेशन पर 688 दिन बाद जब मथुरा जयपुर पैसेंजर ट्रेन आई तो यहां के यात्रियों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। लोगों ने दिल खोलकर रेलवे प्रबंधन के इस फैसले का स्वागत किया।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर। कोविड-19 के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू की अपील की थी। उस अपील के दिन से ही इस ट्रेन का संचालन बंद हो गया था, लेकिन आज यह ट्रेन भी पटरी पर आ गई। इससे इसमें नियमित रूप से सफर करने वाले और अन्य यात्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जयपुर और मथुरा से यह रहेगा ट्रेन का शेड्यूल
रेलवे प्रबंधन के अनुसार गाड़ी संख्या 01473 मथुरा-जयपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी से प्रतिदिन मथुरा से सुबह 7.25 बजे रवाना होकर 10.20 बजे अलवर होते हुए दोपहर में 2.30 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04174 जयपुर-मथुरा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी से रोजाना जयपुर से दोपहर 3.05 बजे रवाना होकर रात 7.15 बजे अलवर पहुंचेगी. वहां से रवाना होकर यह रात 10.20 बजे मथुरा पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव
यह ट्रेन भूतेश्वर, मोरा, राधा कुंड, गोवर्धन, बेहज, डीग, बेढम, ब्रिजनगर, झारेड़ा, गोविंदगढ़, जाडोली का बास, रामगढ़, ऊंटवाड, गाजिका, अलवर, महुवा, मालाखेड़ा, ढिगावाडा, राजगढ़, सुरेर गोठ, बसवा, गुल्लाना, बांदीकुई, अरनिया, कोलवा ग्राम, भाकरी, दौसा, जटवाड़ा, बांसखो, झर, बस्सी, कानोता, खातीपुरा, गेटोर जगतपुरा एवं गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 10 साधारण द्वितीय श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 कोच होंगे।
रिजर्वेशन टिकट लेने की आवश्यकता नहीं है
ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को भी इस ट्रेन से फायदा होता है। वहीं यह ट्रेन अनारक्षित है। इसके लिए रिजर्वेशन टिकट लेने की आवश्यकता नहीं है। दौसा रेलवे स्टेशन पर 688 दिन बाद जब मथुरा जयपुर पैसेंजर ट्रेन आई तो यहां के यात्रियों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। लोगों ने दिल खोलकर रेलवे प्रबंधन के इस फैसले का स्वागत किया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com