30 January 2022 08:01 PM
आज दिनांक 30-01-2022 को भारतीय किसान संघ ग्राम इकाई रणधीसर की बैठक ग्राम की चौपाल में भारतीय किसान संघ के सहजिला मंत्री बाबूलाल गेदर की अध्यक्षता में रखी गई जिसमें भारत माता का पूजन किया गया,बैठक में किसानों व मजदूरों की समस्याओ पर चर्चा करते हुए उपनिवेशन विभाग के पटवारीयों द्वारा बीमा कंपनी के साथ मिलीभगत करके क्रॉप कटिंग की रिपोर्ट गलत बनाकर भेजने के कारण किसानों को का भारी नुकसान हुआ है, जिसमें बीमा क्लेम नहीं मिलेगा, इस हेतु बैठक मे तय किया गया कि गांव-गांव में जन-जागरण अभियान चला कर जिला कलेक्टर बीकानेर को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने व फसल खराबे की पुनः रिपोर्ट बीमा कंपनी को भेजने की मांग की जाएगी यदि 4-5 दिन में कार्यवाही नहीं हुई तो आगामी योजना बनाकर भारतीय किसान संघ अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन करने के लिए विचार-विमर्श करेगा बैठक में सहजिला मंत्री बाबूलाल गेदर,तहसील उपाध्यक्ष बिशनसिंह भिड़मल, इकाई अध्यक्ष शोकत खां, जेठूसिंह भिड़मल, तेजूसिंह, गोमन्द राम, सदीक खां,चेने खां, रूपाराम शर्मा,नारायण सिंह, सोहनसिंह सहित सैकड़ों किसान व मजदूर उपस्थित थे
आज दिनांक 30-01-2022 को भारतीय किसान संघ ग्राम इकाई रणधीसर की बैठक ग्राम की चौपाल में भारतीय किसान संघ के सहजिला मंत्री बाबूलाल गेदर की अध्यक्षता में रखी गई जिसमें भारत माता का पूजन किया गया,बैठक में किसानों व मजदूरों की समस्याओ पर चर्चा करते हुए उपनिवेशन विभाग के पटवारीयों द्वारा बीमा कंपनी के साथ मिलीभगत करके क्रॉप कटिंग की रिपोर्ट गलत बनाकर भेजने के कारण किसानों को का भारी नुकसान हुआ है, जिसमें बीमा क्लेम नहीं मिलेगा, इस हेतु बैठक मे तय किया गया कि गांव-गांव में जन-जागरण अभियान चला कर जिला कलेक्टर बीकानेर को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने व फसल खराबे की पुनः रिपोर्ट बीमा कंपनी को भेजने की मांग की जाएगी यदि 4-5 दिन में कार्यवाही नहीं हुई तो आगामी योजना बनाकर भारतीय किसान संघ अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन करने के लिए विचार-विमर्श करेगा बैठक में सहजिला मंत्री बाबूलाल गेदर,तहसील उपाध्यक्ष बिशनसिंह भिड़मल, इकाई अध्यक्ष शोकत खां, जेठूसिंह भिड़मल, तेजूसिंह, गोमन्द राम, सदीक खां,चेने खां, रूपाराम शर्मा,नारायण सिंह, सोहनसिंह सहित सैकड़ों किसान व मजदूर उपस्थित थे
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com