17 October 2022 01:30 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
युवाओं के अंदर असीम ताकत छिपी है। वो हर परेशानी से हंसते हंसते लड़ सकते हैं। बस जरूरत है कि वो अपनी ऊर्जा का सही प्रयोग करें और सही मार्गदर्शन में काम करें। ये शब्द रविवार को रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर राउंड टाउन के तत्वाधान में होटल भारत पैलेस में आयोजित शेप योर ड्रीम कार्यक्रम में इंस्पिरेशनल स्पीकर गोविंद भादू ने कहे।विंद भादू शेप योर ड्रीम कार्यक्रम के माध्यम से बीकानेर के युवाओं को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि युवाओं को हमेशा ऊर्जा से भरा होना चाहिए। उनके अंदर जो शक्ति है वो किसी दूसरे के पास नहीं हो सकती है। बस जरूरत इस बात की है कि वो अपना एक लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ें और आगे बढ़ते ही चले जाएं। जब युवा अपना एक लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ेंगे, तो पाएंगे कि सारी शक्तियां भी आपके पक्ष में कार्य कर रही हैं। मानो वो भी आपके लक्ष्य का इंतजार कर रही थी।भादू ने अपने संबोधन में आगे कहा कि लक्ष्य को हमेशा छोटे छोटे भागों में बांटकर आसानी से हासिल किया जा सकता है। इसलिए जरूरी है कि हर युवा अपने लक्ष्य को कई भागों में बांट ले। इसके बाद अपनी मंजिल की तरफ बढ़ना शुरु करें। ताकि आपके रास्ते में आने वाले हर छोटे बड़े पड़ाव का महत्व आप बखूबी समझ सकें। क्योंकि मंजिल तो हमें केवल एक दिन मिलेगी, लेकिन उसके सफर में हम जो सीखते चलते हैं। वो सीख हमें जीवनभर काम आती है।इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ राउंड टाउन के अध्यक्ष देवेन्द सिंह तंवर ने कहा कि गोविंद भादू का ‘शेप योर ड्रीम’ कार्यक्रम सही मायने में युवाओं को सही दिशा देने देने का काम कर रहा है। इसलिए आने वाले समय में भी राउंड टाउन की तरफ से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। ताकि हमारे युवा अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंच सकें।रोटरी बीकानेर रॉयल्स के अध्यक्ष मनोज खुड़ी ने गोविंद भादू की इस मुहिम शेप योर ड्रीम की सराहना करते हुए कहा कि इनका ये प्रयास के आज के समय में काफी सराहनीय है। इसलिए बीकानेर समेत पूरे राजस्थान के युवाओं को इससे जुड़कर इसका लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में राउंड टाउन के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी ने गोविंद भादू का रोटरी क्लब राउंड टाउन में पहुंचने पर आभार प्रकट किया।इस मौके पर रोटरी क्लब राउंड टाउन के सदस्य विनय हर्ष, नरेश मीर, पूजा मोहता,मणिशंकर छंगाणी, अनुराग शर्मा, राहुल गहलोत, राजेन्द्र भादाणी एंव दिलीप सिंह मौजूद रहे।
‘शेप योर ड्रीम’ क्या है?
गौरतालब, है कि ‘शेप योर ड्रीम’ एक इंस्पिरेशनल सेमिनार है। जिसके तहत गोविंद भादू स्कूल-कॉलेज और कोचिंग की छात्र छात्राओं से सीधे संवाद करते हैं। गोविंद भादू ने अपने जीवन की शुरूआत भले ही शून्य से की थी, परन्तु आज वो जिस शिखर पर हैं उस तक हर कोई पहुंचना चाहता है। अपने जीवन की इसी कहानी को वो युवाओं के साथ साझा करते हैं। जिससे युवाओं को मार्गदर्शन के साथ जीवन में आगे बढ़ने की नई उर्जा भी मिलती है। उनका यह सेमिनार पूरी तरह से फ्री होता है। उनके सेमिनार में शामिल होने के लिए व्हाट्सऐप नंबर 9664330627 पर एक संदेश भेजकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। जिसके बाद वो उनके सेमिनार में भाग ले सकता है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
युवाओं के अंदर असीम ताकत छिपी है। वो हर परेशानी से हंसते हंसते लड़ सकते हैं। बस जरूरत है कि वो अपनी ऊर्जा का सही प्रयोग करें और सही मार्गदर्शन में काम करें। ये शब्द रविवार को रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर राउंड टाउन के तत्वाधान में होटल भारत पैलेस में आयोजित शेप योर ड्रीम कार्यक्रम में इंस्पिरेशनल स्पीकर गोविंद भादू ने कहे।विंद भादू शेप योर ड्रीम कार्यक्रम के माध्यम से बीकानेर के युवाओं को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि युवाओं को हमेशा ऊर्जा से भरा होना चाहिए। उनके अंदर जो शक्ति है वो किसी दूसरे के पास नहीं हो सकती है। बस जरूरत इस बात की है कि वो अपना एक लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ें और आगे बढ़ते ही चले जाएं। जब युवा अपना एक लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ेंगे, तो पाएंगे कि सारी शक्तियां भी आपके पक्ष में कार्य कर रही हैं। मानो वो भी आपके लक्ष्य का इंतजार कर रही थी।भादू ने अपने संबोधन में आगे कहा कि लक्ष्य को हमेशा छोटे छोटे भागों में बांटकर आसानी से हासिल किया जा सकता है। इसलिए जरूरी है कि हर युवा अपने लक्ष्य को कई भागों में बांट ले। इसके बाद अपनी मंजिल की तरफ बढ़ना शुरु करें। ताकि आपके रास्ते में आने वाले हर छोटे बड़े पड़ाव का महत्व आप बखूबी समझ सकें। क्योंकि मंजिल तो हमें केवल एक दिन मिलेगी, लेकिन उसके सफर में हम जो सीखते चलते हैं। वो सीख हमें जीवनभर काम आती है।इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ राउंड टाउन के अध्यक्ष देवेन्द सिंह तंवर ने कहा कि गोविंद भादू का ‘शेप योर ड्रीम’ कार्यक्रम सही मायने में युवाओं को सही दिशा देने देने का काम कर रहा है। इसलिए आने वाले समय में भी राउंड टाउन की तरफ से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। ताकि हमारे युवा अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंच सकें।रोटरी बीकानेर रॉयल्स के अध्यक्ष मनोज खुड़ी ने गोविंद भादू की इस मुहिम शेप योर ड्रीम की सराहना करते हुए कहा कि इनका ये प्रयास के आज के समय में काफी सराहनीय है। इसलिए बीकानेर समेत पूरे राजस्थान के युवाओं को इससे जुड़कर इसका लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में राउंड टाउन के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी ने गोविंद भादू का रोटरी क्लब राउंड टाउन में पहुंचने पर आभार प्रकट किया।इस मौके पर रोटरी क्लब राउंड टाउन के सदस्य विनय हर्ष, नरेश मीर, पूजा मोहता,मणिशंकर छंगाणी, अनुराग शर्मा, राहुल गहलोत, राजेन्द्र भादाणी एंव दिलीप सिंह मौजूद रहे।
‘शेप योर ड्रीम’ क्या है?
गौरतालब, है कि ‘शेप योर ड्रीम’ एक इंस्पिरेशनल सेमिनार है। जिसके तहत गोविंद भादू स्कूल-कॉलेज और कोचिंग की छात्र छात्राओं से सीधे संवाद करते हैं। गोविंद भादू ने अपने जीवन की शुरूआत भले ही शून्य से की थी, परन्तु आज वो जिस शिखर पर हैं उस तक हर कोई पहुंचना चाहता है। अपने जीवन की इसी कहानी को वो युवाओं के साथ साझा करते हैं। जिससे युवाओं को मार्गदर्शन के साथ जीवन में आगे बढ़ने की नई उर्जा भी मिलती है। उनका यह सेमिनार पूरी तरह से फ्री होता है। उनके सेमिनार में शामिल होने के लिए व्हाट्सऐप नंबर 9664330627 पर एक संदेश भेजकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। जिसके बाद वो उनके सेमिनार में भाग ले सकता है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com