17 November 2021 01:54 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर |
अनियंत्रित ट्रक द्वारा कार को टकर मारने का मामला सामने आया है इस सबंध में सदर थाने में विश्वकर्मा गेट निवासी नारायण सुथार ने ट्रक नम्बर आरजे-07जीडी-5459 के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ करवाया है| घटना कल सुबह जिला परिषद कार्यलय के सामने की है| प्राथी ने बताया की वह अपनी कार से अपनी माँ के साथ पीबीएम में भर्ती अपने पिता के पास जा रहे थे| इसी दोरान पीछे से अनियंत्रित और तेज गति से एक ट्रक आया और उसकी कार को टक्कर मार दी| जिससे उसकी कार क्षतिग्रस्त हो गयी| गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नही हुआ|
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर |
अनियंत्रित ट्रक द्वारा कार को टकर मारने का मामला सामने आया है इस सबंध में सदर थाने में विश्वकर्मा गेट निवासी नारायण सुथार ने ट्रक नम्बर आरजे-07जीडी-5459 के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ करवाया है| घटना कल सुबह जिला परिषद कार्यलय के सामने की है| प्राथी ने बताया की वह अपनी कार से अपनी माँ के साथ पीबीएम में भर्ती अपने पिता के पास जा रहे थे| इसी दोरान पीछे से अनियंत्रित और तेज गति से एक ट्रक आया और उसकी कार को टक्कर मार दी| जिससे उसकी कार क्षतिग्रस्त हो गयी| गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नही हुआ|
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com