18 November 2022 01:09 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
एडीज इजिप्टाई मच्छर की बाइट से डेंगू की चपेट में आने वालों का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बीते 24 घंटे में 20 नए रोगी रिपोर्ट हुए जिनमें से चार पीबीएम में भर्ती हैं। इसके साथ ही इस बीमारी की चपेट में आने वाले रोगियों का आंकड़ा 627 पर पहुंच गया है। अलबत्ता सकारात्मक फर्क यह जरूर आया है कि अब रिपोर्ट हो रहे रोगियों में बीमारी की गंभीरता अपेक्षाकृत कम दिख रही है। यही वजह है कि भर्ती होने वाले मरीजों का आंकड़ा लगातार गिर रहा है। वैसे अब तक रिपोर्ट हुए रोगियों में से 339 को पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा। इनमें से एक की मौत हो गई।डॉक्टर्स का मानना है कि अब धीरे-धीरे डेंगू-मलेरिया के रोगियों की संख्या भी कम होगी। इसकी वजह है सर्दी की दस्तक। मेडिसिन विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ.परमेन्द्र सिरोही का कहना है, डेंगू फैलाने वाला मच्छर आमतौर पर सुबह-शाम बाइट करता है। इसके अलावा यह ज्यादातर घरों के बाहर रहने वालों को अपना शिकार बनाता है। सर्दी बढ़ने के साथ ही ज्यादातर लोग सुबह-शाम पूरे कपड़े पहनने लगे हैं। ऐसे में बाइट का असर कम होगा। इसके अलावा ज्यों-ज्यों ठंड बढ़ेगी मच्छरों की तादाद भी घट जाएगी।
पॉजिटिविटी रेट चिंताजनक
मरीजों की संख्या से कहीं ज्यादा चिंता पॉजिटिविटी रेट की है। मसलन, बुधवार को बीते 24 घंटों में 164 मरीजों की जांच में 20 नए रोगी रिपोर्ट हुए। मतलब यह कि अभी भी पॉजिटिविटी रेट 12.19 प्रतिशत है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
एडीज इजिप्टाई मच्छर की बाइट से डेंगू की चपेट में आने वालों का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बीते 24 घंटे में 20 नए रोगी रिपोर्ट हुए जिनमें से चार पीबीएम में भर्ती हैं। इसके साथ ही इस बीमारी की चपेट में आने वाले रोगियों का आंकड़ा 627 पर पहुंच गया है। अलबत्ता सकारात्मक फर्क यह जरूर आया है कि अब रिपोर्ट हो रहे रोगियों में बीमारी की गंभीरता अपेक्षाकृत कम दिख रही है। यही वजह है कि भर्ती होने वाले मरीजों का आंकड़ा लगातार गिर रहा है। वैसे अब तक रिपोर्ट हुए रोगियों में से 339 को पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा। इनमें से एक की मौत हो गई।डॉक्टर्स का मानना है कि अब धीरे-धीरे डेंगू-मलेरिया के रोगियों की संख्या भी कम होगी। इसकी वजह है सर्दी की दस्तक। मेडिसिन विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ.परमेन्द्र सिरोही का कहना है, डेंगू फैलाने वाला मच्छर आमतौर पर सुबह-शाम बाइट करता है। इसके अलावा यह ज्यादातर घरों के बाहर रहने वालों को अपना शिकार बनाता है। सर्दी बढ़ने के साथ ही ज्यादातर लोग सुबह-शाम पूरे कपड़े पहनने लगे हैं। ऐसे में बाइट का असर कम होगा। इसके अलावा ज्यों-ज्यों ठंड बढ़ेगी मच्छरों की तादाद भी घट जाएगी।
पॉजिटिविटी रेट चिंताजनक
मरीजों की संख्या से कहीं ज्यादा चिंता पॉजिटिविटी रेट की है। मसलन, बुधवार को बीते 24 घंटों में 164 मरीजों की जांच में 20 नए रोगी रिपोर्ट हुए। मतलब यह कि अभी भी पॉजिटिविटी रेट 12.19 प्रतिशत है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com