15 February 2022 01:23 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार -आवारा पशु के टक्कर मारने से युवक की मृत्यु का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार बीछवाल थाना क्षेत्र में, घर से किसी काम के लिए निकले युवक को आवारा सांड ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया और राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई। बीछवाल थाना के हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी के गोरखपुर जिला के हाल में करनी नगर निवासी,आरब भट्ट (17) पुत्र सत्येन्द्र रविवार शाम को स्कूटी से भूखण्ड संख्या डी-469 (एफ एवं जी) एवं भूखण्ड संख्या-469 जा रहा था। तभी रामपुरा बाइपास पर सड़क पर अचानक आवारा पशु आ गया, जिससे स्कूटी सवार आरब गंभीर घायल हो गया जिसके बाद राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया और अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार -आवारा पशु के टक्कर मारने से युवक की मृत्यु का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार बीछवाल थाना क्षेत्र में, घर से किसी काम के लिए निकले युवक को आवारा सांड ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया और राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई। बीछवाल थाना के हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी के गोरखपुर जिला के हाल में करनी नगर निवासी,आरब भट्ट (17) पुत्र सत्येन्द्र रविवार शाम को स्कूटी से भूखण्ड संख्या डी-469 (एफ एवं जी) एवं भूखण्ड संख्या-469 जा रहा था। तभी रामपुरा बाइपास पर सड़क पर अचानक आवारा पशु आ गया, जिससे स्कूटी सवार आरब गंभीर घायल हो गया जिसके बाद राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया और अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com