23 March 2022 12:31 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार घर में घुसकर लोहे की रॉड से मारने का मामला सामने आया है इस समबन्ध में श्रीडुगरगढ़ थाने में मोमासर निवासी किशनलाल जाट ने अमरचं, राजूराम, हजारीराम, अशोक, विमला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है घटना मोमासर में 16 मार्च की रात को दस बजे के आसपास की है इस समबन्ध में प्रार्थी ने बताया की आरोपी अनाधिकृत रूप से उसके घर में घुसे और गाली गलोच करने लगे जब प्रार्थी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी इस दोरान आरोपियों ने प्रार्थी के गले में पहनी सोने की चेन चीन ली और लोहे की रॉड से सिर पर मारी प्रार्थी ने बताया की आरोपियों ने उसको धमकी भी दी पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की है| जोग सजोग सवांददाता अवन्तिका जोशी के साथ केमरा मेन राकेश गहलोत.....
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार घर में घुसकर लोहे की रॉड से मारने का मामला सामने आया है इस समबन्ध में श्रीडुगरगढ़ थाने में मोमासर निवासी किशनलाल जाट ने अमरचं, राजूराम, हजारीराम, अशोक, विमला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है घटना मोमासर में 16 मार्च की रात को दस बजे के आसपास की है इस समबन्ध में प्रार्थी ने बताया की आरोपी अनाधिकृत रूप से उसके घर में घुसे और गाली गलोच करने लगे जब प्रार्थी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी इस दोरान आरोपियों ने प्रार्थी के गले में पहनी सोने की चेन चीन ली और लोहे की रॉड से सिर पर मारी प्रार्थी ने बताया की आरोपियों ने उसको धमकी भी दी पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की है| जोग सजोग सवांददाता अवन्तिका जोशी के साथ केमरा मेन राकेश गहलोत.....
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com