06 May 2022 02:26 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना की खबर इस वक्त बीकानेर संभाग के चूरु जिले से है जहां पर सरदार शहर के पास मेगा हाईवे पर पंचायत समिति के पास बोलेरो गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई और जिसमें सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई, और दो युवक गंभीर घायल हो गए, हेड कांस्टेबल संजय बसेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि बारात के लिए बोलेरो में सवार जसरासर से एक ढाणी रामसीसर गई थी, और लौटते समय पंचायत समिति के सामने बोलेरो ट्रक से टकरा गई,बोलेरो में सवार चुन्नीलाल सरन (25), पुत्र संवरमल निवासी जस्सर और बलवीर (25) पुत्र राजेंद्र पूनिया निवासी असलू की मौके पर ही मौत हो गई. घायल बोलेरो सवार योगेश (28) पुत्र जुगल किशोर सरन व सुभाष (25) पुत्र प्रताप गोदारा निवासी जस्सर निवासी थे। घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने रास्ते में पड़े वाहनों को हटा कर रास्ता खुलवाया
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना की खबर इस वक्त बीकानेर संभाग के चूरु जिले से है जहां पर सरदार शहर के पास मेगा हाईवे पर पंचायत समिति के पास बोलेरो गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई और जिसमें सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई, और दो युवक गंभीर घायल हो गए, हेड कांस्टेबल संजय बसेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि बारात के लिए बोलेरो में सवार जसरासर से एक ढाणी रामसीसर गई थी, और लौटते समय पंचायत समिति के सामने बोलेरो ट्रक से टकरा गई,बोलेरो में सवार चुन्नीलाल सरन (25), पुत्र संवरमल निवासी जस्सर और बलवीर (25) पुत्र राजेंद्र पूनिया निवासी असलू की मौके पर ही मौत हो गई. घायल बोलेरो सवार योगेश (28) पुत्र जुगल किशोर सरन व सुभाष (25) पुत्र प्रताप गोदारा निवासी जस्सर निवासी थे। घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने रास्ते में पड़े वाहनों को हटा कर रास्ता खुलवाया
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com