27 June 2022 10:56 AM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर के पुलिस थाना लूणकरणसर ने कार्रवाई करते हुए पशु क्रूरता अधिकार अधिनियम एवं राजस्थान गोवंश पशु अधिनियम के तहत तीन व्यक्ति गिरफ्तार किए।
दिनाक 24.06.2022 को इतला मिली की कुछ अज्ञात लोगो ने दोपहर 12.30 बजे गायो को नुकसान पहुचाने की नियत से आटे की गोलिया बनाकर उसमे बारूद / विस्फोटक पदार्थ डालकर गाय को खिला दिया जिससे गाय मे मुह में ब्लास्ट हो गया और गाय का मुंह पूरी तरह से जख्मी हो गया। वगैरा वगैरा सुचना पर मौका पर पहुच कर जख्मी गायों को उपचार हेतु गौ सेवा समिति रोझा भिजवाई जाकर पशु चिकित्सक से उपचार करवाया गया व रिपोर्ट पर प्रकरण पशु अतिचार अधिनियम, पुलिस थाना लुनकरनसर में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। दौराने अनुसंधान आरोपीगण 1. साहबराम पुत्र राजुराम जाट उम्र 32 वर्ष 2. पवन नायक पुत्र बनवारी लाल जाति नायक उम्र 20 वर्ष 3. राकेश पुत्र कृष्णलाल जाति कुम्हार उम्र 27 साल निवासीगण पीपेरां मलकीसर पुलिस थाना लुनकरनसर जिला बीकानेर को पशु अतिचार अधिनियम एवं राजस्थान गोवंशीय पशु (वध प्रतिषेध और अस्थायी विनियमन प्रवास या निर्यात) अधिनियम मे गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण से विस्फोटक सामग्री की बरामगदी व घटना मे शामिल अन्य के सम्बंध में अनुसंधान जारी है।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर के पुलिस थाना लूणकरणसर ने कार्रवाई करते हुए पशु क्रूरता अधिकार अधिनियम एवं राजस्थान गोवंश पशु अधिनियम के तहत तीन व्यक्ति गिरफ्तार किए।
दिनाक 24.06.2022 को इतला मिली की कुछ अज्ञात लोगो ने दोपहर 12.30 बजे गायो को नुकसान पहुचाने की नियत से आटे की गोलिया बनाकर उसमे बारूद / विस्फोटक पदार्थ डालकर गाय को खिला दिया जिससे गाय मे मुह में ब्लास्ट हो गया और गाय का मुंह पूरी तरह से जख्मी हो गया। वगैरा वगैरा सुचना पर मौका पर पहुच कर जख्मी गायों को उपचार हेतु गौ सेवा समिति रोझा भिजवाई जाकर पशु चिकित्सक से उपचार करवाया गया व रिपोर्ट पर प्रकरण पशु अतिचार अधिनियम, पुलिस थाना लुनकरनसर में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। दौराने अनुसंधान आरोपीगण 1. साहबराम पुत्र राजुराम जाट उम्र 32 वर्ष 2. पवन नायक पुत्र बनवारी लाल जाति नायक उम्र 20 वर्ष 3. राकेश पुत्र कृष्णलाल जाति कुम्हार उम्र 27 साल निवासीगण पीपेरां मलकीसर पुलिस थाना लुनकरनसर जिला बीकानेर को पशु अतिचार अधिनियम एवं राजस्थान गोवंशीय पशु (वध प्रतिषेध और अस्थायी विनियमन प्रवास या निर्यात) अधिनियम मे गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण से विस्फोटक सामग्री की बरामगदी व घटना मे शामिल अन्य के सम्बंध में अनुसंधान जारी है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com