02 November 2022 11:37 AM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
कोलायत तहसील के गांव गोविंदसर के वार्ड पंच दीपाराम कुम्हार लखेसर ने अपने पिता स्व. तुलछाराम लखेसर की प्रथम पुण्यतिथि पर गांव के सरकारी विद्यालय में 8.11 लाख रुपए की लागत से हॉल बनवा कर मंगलवार को लोकार्पण किया।हॉल लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत रहे। अति विशेष अतिथि भाजपा नेता चंपालाल गेधर, पंचायत समिति सदस्य हजारी राम गेधर, सरपंच प्रतिनिधि रामू राम लखेसर, कुम्हार महासभा जिलाध्यक्ष रामलाल भोभरिया, त्रिलोक चंद गेदर, पुरखाराम गेदर, दीपाराम गेधर रहे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि रामदेवरा धर्मशाला अध्यक्ष किशनलाल गेधर, संतराराम लखेसर,अर्जुन बोबारवाल, महेंद्र कुमावत, आशुराम बोबारवाल सुरधना, मघाराम कुमावत आदि रहे।कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों को साफा माला पहना कर स्वागत व अभिनंदन किया गया तथा मुख्य अतिथि अशोक प्रजापत के साथ सभी अतिथियों ने फीता काटकर हॉल का लोकार्पण किया। मुख्य अतिथि एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा कि समाज में भामाशाह की कमी नहीं है। दीपाराम एवं उनके पुत्रों ने विद्यालय को लगभग आठ लाख रुपए लगाकर हॉल और पूर्व में रुपए 3 लाख रुपए का फर्नीचर दिया है। यह निश्चित रूप से प्रेरणादाई और अनुकरणीय कार्य है।कार्यक्रम में पदमाराम, रेवंत राम, मूलाराम, मुरली राम, हनुमान राम, रामेश्वर लाल, शंकर राम, लीलाधर बोबारवाल, मेघाराम, जेठाराम, रेवंत सिंह सहित सैकड़ों ग्रामवासी, विद्यार्थी एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
कोलायत तहसील के गांव गोविंदसर के वार्ड पंच दीपाराम कुम्हार लखेसर ने अपने पिता स्व. तुलछाराम लखेसर की प्रथम पुण्यतिथि पर गांव के सरकारी विद्यालय में 8.11 लाख रुपए की लागत से हॉल बनवा कर मंगलवार को लोकार्पण किया।हॉल लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत रहे। अति विशेष अतिथि भाजपा नेता चंपालाल गेधर, पंचायत समिति सदस्य हजारी राम गेधर, सरपंच प्रतिनिधि रामू राम लखेसर, कुम्हार महासभा जिलाध्यक्ष रामलाल भोभरिया, त्रिलोक चंद गेदर, पुरखाराम गेदर, दीपाराम गेधर रहे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि रामदेवरा धर्मशाला अध्यक्ष किशनलाल गेधर, संतराराम लखेसर,अर्जुन बोबारवाल, महेंद्र कुमावत, आशुराम बोबारवाल सुरधना, मघाराम कुमावत आदि रहे।कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों को साफा माला पहना कर स्वागत व अभिनंदन किया गया तथा मुख्य अतिथि अशोक प्रजापत के साथ सभी अतिथियों ने फीता काटकर हॉल का लोकार्पण किया। मुख्य अतिथि एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा कि समाज में भामाशाह की कमी नहीं है। दीपाराम एवं उनके पुत्रों ने विद्यालय को लगभग आठ लाख रुपए लगाकर हॉल और पूर्व में रुपए 3 लाख रुपए का फर्नीचर दिया है। यह निश्चित रूप से प्रेरणादाई और अनुकरणीय कार्य है।कार्यक्रम में पदमाराम, रेवंत राम, मूलाराम, मुरली राम, हनुमान राम, रामेश्वर लाल, शंकर राम, लीलाधर बोबारवाल, मेघाराम, जेठाराम, रेवंत सिंह सहित सैकड़ों ग्रामवासी, विद्यार्थी एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com