18 May 2023 08:33 PM
जोग संजोग टाइम्स,
जिलाधिकारी भगवती प्रसाद कलाल के निर्देश पर आबकारी विभाग ने गुरुवार को अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ अभियान चलाया. पांच गैस सिलेंडर, एक नोजल और एक गैस भरने वाली मशीन जब्त की गई। जिला आबकारी अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि एएसआई हनुमंत सिंह के साथ प्रवर्तन निरीक्षक संदीप झाकल और पवन सुथार ने अभियान को अंजाम दिया. नगर निगम के पीछे रावतों के मोहल्ले में अवैध एलपीजी सिलिंडर के व्यवसायिक उपयोग की शिकायत प्राप्त हुई थी। आबकारी विभाग की टीम ने औचक छापेमारी की। भीम लाल मेहरा नाम का एक व्यक्ति एक टैक्सी में अनधिकृत व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए घरेलू एलपीजी का उपयोग करते पाया गया। नतीजतन, पांच सिलेंडर, एक नोजल और एक गैस भरने वाली मशीन जब्त की गई। जब्त सामान को तुलसी सर्किल स्थित रुद्र भारत गैस एजेंसी को सुपुर्द कर दिया गया। बताया गया कि भीमलाल मेहरा के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत सदर थाने में निरीक्षक झनकाल द्वारा की गई कार्रवाई के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह भी कहा गया कि जिला कलक्टर के निर्देश के अनुपालन में विभाग द्वारा इस तरह की कार्रवाई लगातार की जायेगी.
जोग संजोग टाइम्स,
जिलाधिकारी भगवती प्रसाद कलाल के निर्देश पर आबकारी विभाग ने गुरुवार को अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ अभियान चलाया. पांच गैस सिलेंडर, एक नोजल और एक गैस भरने वाली मशीन जब्त की गई। जिला आबकारी अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि एएसआई हनुमंत सिंह के साथ प्रवर्तन निरीक्षक संदीप झाकल और पवन सुथार ने अभियान को अंजाम दिया. नगर निगम के पीछे रावतों के मोहल्ले में अवैध एलपीजी सिलिंडर के व्यवसायिक उपयोग की शिकायत प्राप्त हुई थी। आबकारी विभाग की टीम ने औचक छापेमारी की। भीम लाल मेहरा नाम का एक व्यक्ति एक टैक्सी में अनधिकृत व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए घरेलू एलपीजी का उपयोग करते पाया गया। नतीजतन, पांच सिलेंडर, एक नोजल और एक गैस भरने वाली मशीन जब्त की गई। जब्त सामान को तुलसी सर्किल स्थित रुद्र भारत गैस एजेंसी को सुपुर्द कर दिया गया। बताया गया कि भीमलाल मेहरा के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत सदर थाने में निरीक्षक झनकाल द्वारा की गई कार्रवाई के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह भी कहा गया कि जिला कलक्टर के निर्देश के अनुपालन में विभाग द्वारा इस तरह की कार्रवाई लगातार की जायेगी.
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com