25 June 2022 01:49 PM
जोग संजोग टाइम्स,
लूणकरणसर के राजमार्ग 62 पर 10 वाली पुली के पास शनिवार को सुबह ट्रक से बाइक टकरा गई । इसमें बाइक सवार महिला की मौत हो गई और एक घायल हो गया । मृतक व घायल को अस्पताल ले जाया गया घायल का इलाज चल रहा है तो वहीं मृतक का शव मोर्चरी में रखा हुआ है । सूचना मिलने पर लूणकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची ।
जोग संजोग टाइम्स,
लूणकरणसर के राजमार्ग 62 पर 10 वाली पुली के पास शनिवार को सुबह ट्रक से बाइक टकरा गई । इसमें बाइक सवार महिला की मौत हो गई और एक घायल हो गया । मृतक व घायल को अस्पताल ले जाया गया घायल का इलाज चल रहा है तो वहीं मृतक का शव मोर्चरी में रखा हुआ है । सूचना मिलने पर लूणकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com