20 December 2023 10:59 AM
।*सींथल, बेलासर और गजरूपदेसर में आयोजित हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर*
*सीईओ जिला परिषद और नोडल अधिकारी जैन ने भी आमजन को योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया प्रेरित*
बीकानेर, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को बीकानेर के सींथल एवं बेलासर व नोखा के गजरूपदेसर में शिविर आयोजित किए गए। शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भागीदारी निभाई।
सींथल में आयोजित शिविर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के ने पात्र व्यक्तियों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अन्य लोगों को भी इनकी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र को मिले, इसके लिए क्रियान्वयन और जागरूकता के स्तर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस अवसर पर केन्द्र सरकार द्वारा कार्यक्रम की बीकानेर जिले के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी प्रीति जैन ने शिविर में आये लाभार्थियों से संवाद किया व केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने की अपील की।
*सींथल में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ स्वागत*
*आमजन ने उत्साह से निभाई शिविर में भागीदारी*
ग्राँम-पंचायत सींथल पहुंचने पर मंगलवार को ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा से यात्रा का स्वागत किया। सींथल सरपंच श्रीमती मनुदेवी बीठू ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विकास अधिकारी भौमसिंह ईन्दा , अधीक्षण अभियंता धीरसिंह, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार कैलाश चौधरी, सीडीपीओ नवरंग लाल, कैम्प प्रभारी मनीषा अरोडा,महिला बाल विकास विभाग व अन्य अधिकारी व गणेश दान बीठू
जसवंत दैया, कैलाश सियाग , देवेन्द्र सिंह बीठू ,प्रधानाचार्य रेणुबाला स्वामी,सींथल विडियो भागीरथ आचार्य, खीयाराम चौधरी आदि ने सहयोग किया।
इस अवसर पर सांसकृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। ग्रामीणों को कलैंडर ,बुकलेट,ब्राऊसर भी वितरित किए गये।
गणेश दान बीठू ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। कृषि विभाग की तरफ से ड्रोन का प्रदर्शन किया।केम्प में केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों ने संवाद किया। प्रधानमंत्री आवास में ओमप्रकाश उपाध्याय,केसीसी लाभार्थी दिनेश,प्रधानमंत्री पेंशन,जीवन ज्योति योजना लाभार्थी मीनाक्षी देवी,जल जीवन मिशन लाभार्थी,किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थियों ने अपनी जुबानी अपनी सफलता की कहानी सुनाई।
इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा की विस्तृत जानकारी दी गई तथा ग्रामसभा का आयोजन किया गया।
यहां आयोजित शिविर में 769 लोगों ने भागीदारी निभाई। शिविर में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर 458 लोगों को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई गई। स्वास्थ्य शिविर में लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें से 117 लोगों को सिकल सेल की स्क्रीनिंग तथा 117 लोगों को टीबी की स्क्रीनिंग की गई।
इसी प्रकार बेलासर में आयोजित शिविर में 543 लोगों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान 504 लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा शपथ दिलाने के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें से 264 लोगों को सिकल सेल की स्क्रीनिंग तथा 120 लोगों को टीबी की स्क्रीनिंग की गई ।
इस अवसर पर सॉयल हेल्थ कार्ड का प्रदर्शन भी किया गया।
*कृषि तकनीक की दी गई जानकारी*
शिविरों में ड्रोन के माध्यम से उर्वरक स्प्रे का प्रदर्शन किया गया। शिविर में जल जीवन मिशन की आईसीसी गतिविधियां भी आयोजित की गई और पेयजल शुद्धता के लिए शिविर के दौरान सेंपल लेकर जांच की गई। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत शिल्पकारों कारीगरों को आईडी कार्ड व ऋण सहायता के लिए जानकारी दी गई। इसी क्रम में नोखा के गजरूपदेसर में सम्पन्न हुए शिविर के लाभार्थी जय श्री सेवग ने जनकल्याणकारी नीतियों की सराहना की।
*बुधवार को यहां आयोजित होंगे शिविर*
यात्रा के तहत बुधवार को बीकानेर ब्लॉक के मूंडसर एवं सूरत सिंह पूरा व नोखा के मोरखना व बेरासर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
*जिला मुख्यालय पर भी आयोजित हुए शिविर*
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय पर भी शिविर आयोजित किए गए। जिले में शिवबाड़ी तथा जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित शिविर में केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
।
सींथल, बेलासर और गजरूपदेसर में आयोजित हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर
सीईओ जिला परिषद और नोडल अधिकारी जैन ने भी आमजन को योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया प्रेरित
बीकानेर, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को बीकानेर के सींथल एवं बेलासर व नोखा के गजरूपदेसर में शिविर आयोजित किए गए। शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भागीदारी निभाई।
सींथल में आयोजित शिविर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के ने पात्र व्यक्तियों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अन्य लोगों को भी इनकी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र को मिले, इसके लिए क्रियान्वयन और जागरूकता के स्तर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस अवसर पर केन्द्र सरकार द्वारा कार्यक्रम की बीकानेर जिले के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी प्रीति जैन ने शिविर में आये लाभार्थियों से संवाद किया व केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने की अपील की।
सींथल में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ स्वागत
आमजन ने उत्साह से निभाई शिविर में भागीदारी
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com