16 April 2022 11:27 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार आगरा की भीम नगरी समारोह में शुक्रवार देर रात्रि तेज हवाओं की वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया बीकानेर सांसद एवं केंद्रीय सांस्कृतिक एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का संबोधन चल रहा था और जब लोग कुछ समझ पाते तब तक तेज आंधी और हवाओं की आवाज के साथ मंच पर लाइटिंग का सेट गिर गया जिससे राज्य मंत्री बाल-बाल बच गए हादसे में एक पूर्व प्रधान राजू की मृत्यु हो गई भीम नगरी आयोजन के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मंच पर उस समय भाषण दे रहे थे और इसी दौरान तेज हवा चली और हल्की बूंदे पड़ने लगी हवा के साथ ही विद्युत व्यवस्था भी गड़बड़ा गई और 2 मिनट बाद ही मंच की विद्युत व्यवस्था सुचारू हुई मंच के आगे का ट्रेन जिस पर लाइट लगाई जाती है वह भरभरा कर गिर गया स्टैंड की चपेट में आकर पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबेश केंद्रीय समारोह समिति के महामंत्री धर्मेंद्र सोनी व सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मलखान सिंह सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए घटना शुक्रवार देर रात्रि 9:40 की है जब से मंच पर मौजूद दर्जनों लोग थे और अफरा-तफरी मच गई 1 मिनट में ही लाइट आने पर लोगों ने केंद्रीय मंत्री को मंच पर सकुशल दूसरी जगह पहुंचाया सीओ सदर राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गंभीर रूप से घायल नगला पद्मा के पूर्व प्रधान राजू को स्वजन नामनेर स्थित अस्पताल लेकर गए वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया अन्य लोगों को मामूली चोट आई और घायल हुए मंच पर पहली कतार में जो सोफे पर बैठे थे लाइटिंग का सेट सीधा उनके ऊपर आकर गिरा केंद्रीय मंत्री डाइस पर खड़े थे यदि वह सोफे पर होते तो गंभीर रूप से घायल हो सकते थे कुछ मिनट पहले ही केंद्रीय मंत्री सोफे से उठे थे यह हादसा उस समय घटित हुआ जब कुछ मिनट पहले ही केंद्रीय मंत्री उठकर उद्बोधन के लिए खड़े हुए थे इसी दौरान मंच के आगे का ट्रे जिस पर लाइट लगाई जाती है वह जोरदार आवाज के साथ गिर पड़ा पास में बैठे पूर्व राज्य मंत्री जी एस धर्मेश और पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबे श लाइट गिरने से घायल हुए 2 मिनट बाद मंच की लाइट व्यवस्था वापस सुचारु रुप से चालू हुई हादसे में मरने वाले का नाम राजेश गौतम है वैसे वाला का रहने वाला था वह भीम नगरी स्थानीय कमेटी के अध्यक्ष का भतीजा बताया जा रहा है
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार आगरा की भीम नगरी समारोह में शुक्रवार देर रात्रि तेज हवाओं की वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया बीकानेर सांसद एवं केंद्रीय सांस्कृतिक एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का संबोधन चल रहा था और जब लोग कुछ समझ पाते तब तक तेज आंधी और हवाओं की आवाज के साथ मंच पर लाइटिंग का सेट गिर गया जिससे राज्य मंत्री बाल-बाल बच गए हादसे में एक पूर्व प्रधान राजू की मृत्यु हो गई भीम नगरी आयोजन के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मंच पर उस समय भाषण दे रहे थे और इसी दौरान तेज हवा चली और हल्की बूंदे पड़ने लगी हवा के साथ ही विद्युत व्यवस्था भी गड़बड़ा गई और 2 मिनट बाद ही मंच की विद्युत व्यवस्था सुचारू हुई मंच के आगे का ट्रेन जिस पर लाइट लगाई जाती है वह भरभरा कर गिर गया स्टैंड की चपेट में आकर पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबेश केंद्रीय समारोह समिति के महामंत्री धर्मेंद्र सोनी व सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मलखान सिंह सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए घटना शुक्रवार देर रात्रि 9:40 की है जब से मंच पर मौजूद दर्जनों लोग थे और अफरा-तफरी मच गई 1 मिनट में ही लाइट आने पर लोगों ने केंद्रीय मंत्री को मंच पर सकुशल दूसरी जगह पहुंचाया सीओ सदर राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गंभीर रूप से घायल नगला पद्मा के पूर्व प्रधान राजू को स्वजन नामनेर स्थित अस्पताल लेकर गए वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया अन्य लोगों को मामूली चोट आई और घायल हुए मंच पर पहली कतार में जो सोफे पर बैठे थे लाइटिंग का सेट सीधा उनके ऊपर आकर गिरा केंद्रीय मंत्री डाइस पर खड़े थे यदि वह सोफे पर होते तो गंभीर रूप से घायल हो सकते थे कुछ मिनट पहले ही केंद्रीय मंत्री सोफे से उठे थे यह हादसा उस समय घटित हुआ जब कुछ मिनट पहले ही केंद्रीय मंत्री उठकर उद्बोधन के लिए खड़े हुए थे इसी दौरान मंच के आगे का ट्रे जिस पर लाइट लगाई जाती है वह जोरदार आवाज के साथ गिर पड़ा पास में बैठे पूर्व राज्य मंत्री जी एस धर्मेश और पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबे श लाइट गिरने से घायल हुए 2 मिनट बाद मंच की लाइट व्यवस्था वापस सुचारु रुप से चालू हुई हादसे में मरने वाले का नाम राजेश गौतम है वैसे वाला का रहने वाला था वह भीम नगरी स्थानीय कमेटी के अध्यक्ष का भतीजा बताया जा रहा है
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com