23 February 2023 11:53 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
बीकानेर जिले में नहरबंदी के दौरान पानी की किल्लत दूर कर आमजन तक पहुंचाने के लिए 940.40 लाख रुपए खर्च होंगे। पीएचईडी ने कार्ययोजना बनाकर राज्य सरकार को भेजी थी जिसे मंजूरी मिल गई है। 28 मार्च से 60 दिन की नहरबंदी रहेगा और बीकानेर जिले को पानी नहीं मिल पाएगा। पीएचईडी विभाग ने इस दौरान पानी की किल्लत को दूर कर शहर और ग्रामीण इलाकों में आमजन तक सप्लाई के लिए 940.40 लाख रुपए की कार्ययोजना बनाकर सरकार को भेजी जिसे मंजूर कर लिया गया है।
अगले महीने 28 मार्च से नहरबंदी को देखते हुए पीएचईडी के तीन खंडों की तहसीलों में नहर में पानी रोकने के लिए बंधे लगाने, रुके पानी को लिफ्ट कर स्टोर करने के लिए बरमे लगाने, नए 19 शेलो ट्यूबवेल (उथले कुएं) बनाने, पिछले साल बनाए 14 शेलो ट्यूबवेल की मरम्मत सहित अनेक कार्यों के टेंडर भी हो गए हैं और जल्दी की वर्क आर्डर कर काम शुरू कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि 30 दिन आंशिक और 30 दिन पूर्ण नहरबंदी होगी और इस दौरान गांवों के 854 गांवों में से 535 गांवों के 9 लाख और शहर में 8 लोग लोग प्रभावित होंगे। हालांकि, आंशिक नहरबंदी में घरों में पानी सप्लाई जारी रहेगी, लेकिन पूर्ण नहरबंदी में एकांतर पानी मिलेगा।
कैसे खर्च होंगे 9.40 करोड़ रुपए
कहां, किस तहसील में होगा काम
नहर में पानी जमा करने के लिए 40 बंधे लगेंगे
पानी को 8 बरमे लगा लिफ्ट कर स्टोर करेंगे
10 जिलों के 1.70 करोड़ लोगों की प्यास बुझाती है इंदिरा गांधी नहर
बीकानेर व लूणकरणसर के लोगों को ज्यादा मितव्ययी होना होगा
पीएचईडी के एसई राजेश पुरोहित का कहना है कि नहरबंदी के दौरान बीकानेर और लूणकरणसर तहसील के लोगों को अपेक्षाकृत ज्यादा मितव्ययी होना होगा। क्योंकि 243 हेड बीकानेर को पानी कंवरसेन लिफ्ट से मिलता है। 50 सालों में पहली बार इसकी मरम्मत की जा रही है। करीब 150 किमी में से 25 किमी तक मरम्मत हो चुकी है और बाकी नहरबंदी के दौरान ही होगी।
पूर्व में नहरबंदी के दौरान बीरधवाल तक जगह-जगह नहर में रुका पानी पीएचईडी को देकर पांच दिन सप्लाई की व्यवस्था कर दी जाती थी, लेकिन इस बार कंवरसेन लिफ्ट की मरम्मत चलने के कारण ढाई दिन का पानी ही मिल पाएगा। इसके लिए हुसंगसर से टेल 496 आरडी तक करीब 10 किमी पानी जमा होगा जो पीएचईडी को मिलेगा। नहर में कम पानी जमा होने के कारण बीकानेर और लूणकरणसर के लोग प्रभावित होंगे। नहरबंदी में पानी की व्यवस्था कर आमजन तक सप्लाई के लिए प्रशासन और नहर विभाग से समन्वय कर अभी से प्लानिंग की जा रही है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
बीकानेर जिले में नहरबंदी के दौरान पानी की किल्लत दूर कर आमजन तक पहुंचाने के लिए 940.40 लाख रुपए खर्च होंगे। पीएचईडी ने कार्ययोजना बनाकर राज्य सरकार को भेजी थी जिसे मंजूरी मिल गई है। 28 मार्च से 60 दिन की नहरबंदी रहेगा और बीकानेर जिले को पानी नहीं मिल पाएगा। पीएचईडी विभाग ने इस दौरान पानी की किल्लत को दूर कर शहर और ग्रामीण इलाकों में आमजन तक सप्लाई के लिए 940.40 लाख रुपए की कार्ययोजना बनाकर सरकार को भेजी जिसे मंजूर कर लिया गया है।
अगले महीने 28 मार्च से नहरबंदी को देखते हुए पीएचईडी के तीन खंडों की तहसीलों में नहर में पानी रोकने के लिए बंधे लगाने, रुके पानी को लिफ्ट कर स्टोर करने के लिए बरमे लगाने, नए 19 शेलो ट्यूबवेल (उथले कुएं) बनाने, पिछले साल बनाए 14 शेलो ट्यूबवेल की मरम्मत सहित अनेक कार्यों के टेंडर भी हो गए हैं और जल्दी की वर्क आर्डर कर काम शुरू कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि 30 दिन आंशिक और 30 दिन पूर्ण नहरबंदी होगी और इस दौरान गांवों के 854 गांवों में से 535 गांवों के 9 लाख और शहर में 8 लोग लोग प्रभावित होंगे। हालांकि, आंशिक नहरबंदी में घरों में पानी सप्लाई जारी रहेगी, लेकिन पूर्ण नहरबंदी में एकांतर पानी मिलेगा।
कैसे खर्च होंगे 9.40 करोड़ रुपए
कहां, किस तहसील में होगा काम
नहर में पानी जमा करने के लिए 40 बंधे लगेंगे
पानी को 8 बरमे लगा लिफ्ट कर स्टोर करेंगे
10 जिलों के 1.70 करोड़ लोगों की प्यास बुझाती है इंदिरा गांधी नहर
बीकानेर व लूणकरणसर के लोगों को ज्यादा मितव्ययी होना होगा
पीएचईडी के एसई राजेश पुरोहित का कहना है कि नहरबंदी के दौरान बीकानेर और लूणकरणसर तहसील के लोगों को अपेक्षाकृत ज्यादा मितव्ययी होना होगा। क्योंकि 243 हेड बीकानेर को पानी कंवरसेन लिफ्ट से मिलता है। 50 सालों में पहली बार इसकी मरम्मत की जा रही है। करीब 150 किमी में से 25 किमी तक मरम्मत हो चुकी है और बाकी नहरबंदी के दौरान ही होगी।
पूर्व में नहरबंदी के दौरान बीरधवाल तक जगह-जगह नहर में रुका पानी पीएचईडी को देकर पांच दिन सप्लाई की व्यवस्था कर दी जाती थी, लेकिन इस बार कंवरसेन लिफ्ट की मरम्मत चलने के कारण ढाई दिन का पानी ही मिल पाएगा। इसके लिए हुसंगसर से टेल 496 आरडी तक करीब 10 किमी पानी जमा होगा जो पीएचईडी को मिलेगा। नहर में कम पानी जमा होने के कारण बीकानेर और लूणकरणसर के लोग प्रभावित होंगे। नहरबंदी में पानी की व्यवस्था कर आमजन तक सप्लाई के लिए प्रशासन और नहर विभाग से समन्वय कर अभी से प्लानिंग की जा रही है।
RELATED ARTICLES
14 March 2023 01:13 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com