05 November 2022 01:13 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
एक साल की मेहनत से तैयार मूंगफली की फसल बेचने के लिए किसान अनाज मंडी आ रहा था कि रास्ते में आग की चपेट में आने से पिकअप गाड़ी और मूंगफली दोनों जलकर राख हो गई। लाखों रुपए की गाड़ी और फसल दोनों को बचाने के लिए मौके पर दमकल भी पहुंची लेकिन कुछ खास बचाया नहीं जा सका। मोरखाना का ड्राइवर व पिकअप मालिक पप्पू सिंह पुत्र दीप सिंह को ये चिंता सता रही है कि इस नुकान की भरपाई कैसे होगी?दरअसल, श्रीकोलायत के झझू के किसान की फसल जलकर नष्ट हो गई। नोखा से आगे बुधरों की ढाणी में चारे से भरी पिकअब गाड़ी में देर रात आग लग गई। यहां सड़क पर एक मोड पर गाड़ी के ड्राइवर को पता चला कि आग लगी है। उसने किनारे लेकर पिकअप रोक दी। बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। आते-जाते लोगों को रोककर मदद मांगी। सूचना नोखा पुलिस को दी गई, जहां से एक दमकल कुछ ही देर में मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। पिकअप गाड़ी पूरी तरह नष्ट हो गई। वहीं धूं-धूं कर फसल भी पूरी तरह चौपट हो गई। पचास हजार रुपए से कहीं ज्यादा कीमत की मूंगफली ही जलकर राख हो गई। नोखा पुलिस के एएसआई राजूराम मौके पर पहुंचे। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मुरली गोदारा भी पहुंच गए। गोदारा ने ही दमकल का बुलाया। मौके पर गोदार सहित कई लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। बस मालिक और ड्राइवर पप्पू सिंह पुत्र दीपसिंह मोरखाना गांव का रहने वाला है। मुरली गोदारा के अनुसार झझु का किसान फसल लेकर नोखा की ओर जा रहा था। नोखा मंडी में ये फसल बेचने की तैयारी की गई थी लेकिन फसल पहुंचने से पहले ही जलकर नष्ट हो गई।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
एक साल की मेहनत से तैयार मूंगफली की फसल बेचने के लिए किसान अनाज मंडी आ रहा था कि रास्ते में आग की चपेट में आने से पिकअप गाड़ी और मूंगफली दोनों जलकर राख हो गई। लाखों रुपए की गाड़ी और फसल दोनों को बचाने के लिए मौके पर दमकल भी पहुंची लेकिन कुछ खास बचाया नहीं जा सका। मोरखाना का ड्राइवर व पिकअप मालिक पप्पू सिंह पुत्र दीप सिंह को ये चिंता सता रही है कि इस नुकान की भरपाई कैसे होगी?दरअसल, श्रीकोलायत के झझू के किसान की फसल जलकर नष्ट हो गई। नोखा से आगे बुधरों की ढाणी में चारे से भरी पिकअब गाड़ी में देर रात आग लग गई। यहां सड़क पर एक मोड पर गाड़ी के ड्राइवर को पता चला कि आग लगी है। उसने किनारे लेकर पिकअप रोक दी। बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। आते-जाते लोगों को रोककर मदद मांगी। सूचना नोखा पुलिस को दी गई, जहां से एक दमकल कुछ ही देर में मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। पिकअप गाड़ी पूरी तरह नष्ट हो गई। वहीं धूं-धूं कर फसल भी पूरी तरह चौपट हो गई। पचास हजार रुपए से कहीं ज्यादा कीमत की मूंगफली ही जलकर राख हो गई। नोखा पुलिस के एएसआई राजूराम मौके पर पहुंचे। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मुरली गोदारा भी पहुंच गए। गोदारा ने ही दमकल का बुलाया। मौके पर गोदार सहित कई लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। बस मालिक और ड्राइवर पप्पू सिंह पुत्र दीपसिंह मोरखाना गांव का रहने वाला है। मुरली गोदारा के अनुसार झझु का किसान फसल लेकर नोखा की ओर जा रहा था। नोखा मंडी में ये फसल बेचने की तैयारी की गई थी लेकिन फसल पहुंचने से पहले ही जलकर नष्ट हो गई।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com