21 December 2023 08:27 PM
बीकानेर-कुम्हार महासभा के तत्वावधान में 25 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज सार्दुल क्लब मैदान बीकानेर में भव्य उद्धाटन हुआ। कुम्हार समाज खेल समिति के अध्यक्ष भंवरलाल लिम्बा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अनिल कुमार लाडुना , राजेन्द्र लखेसर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कुम्हार महासभा के जिला अध्यक्ष रामलाल भोभरिया , अशोक बोबरवाल, रामलाल (पप्पु )लखेसर, शंकरलाल घोडेला, सोहनलाल प्रजापत, कैलाश गेदर रहे। एवं अतिथी के रूप में त्रिलोक चन्द गेदर, डॉ बजरंग टाक, डॉ अशोक सोखल , डॉ राजकुमार वर्मा सन्तोष प्रजापत ,सरपंच लालाराम खुडिया,जेठाराम खटोड , गिरधारी जी गुरिया, मुलचन्द लिम्बा, भंवरलाल मांगर उपस्थित रहे।
प्रवक्ता अर्जुन मंगलाव ने बताया कि आज का उद्घाटन मैच श्री श्याम क्लब और यारिया क्लब, खारी के मध्य खेला गया श्री श्याम क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 98 रन बनाये । लक्ष्य का पीछा करते हुए यारिया क्लब, खारी ने 14.1 ओवर मे आठ विकेट खोकर विजयी हासिल किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच गोपाल चान्दोरा रहे।
आज ही के दिन का दूसरा मैच एसएसआई रामपुरा व युनिटि क्लब , धोलेरां के मध्य खेला गया युनिटि क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 136 रन बनाये । लक्ष्य का पीछा करते हुए एसएसआई रामपुरा की टीम 16 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 73 रन ही बना पायी। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सुनील जालप रहे। जिन्होने 85 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को विजयी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
इस दौरान कमेटी के संयोजक लक्ष्मी नारायण गेदर, कोषाध्यक्ष किशनलाल गेदर, महामंत्री लक्ष्मण गुरीया , कार्यवाहक अध्यक्ष देबु तलफियार, सह संयोजक रोशन लाल तलफियार उपाध्यक्ष किशोर संवाल, सुनील गेदर, लोकेश गेदर, देवकिशन सोखल, सुन्दर लाल जालप, निर्मल गेदर, लक्ष्मण गेदर, कालुराम लखेसर , गणपत खुडिया , राजेन्द्र जालप , लक्ष्मण चांदोरा, श्रीगोपाल नोखवाल, श्रवण गंगपारिया, गौरी शंकर डाल, लक्ष्मण मंगलाव, श्रवण गेदर ,धनश्याम नेाखवाल , प्रेम भोभरिया , ताराचंद खुडिया,देवकिशन बोबरवाल, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बीकानेर-कुम्हार महासभा के तत्वावधान में 25 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज सार्दुल क्लब मैदान बीकानेर में भव्य उद्धाटन हुआ। कुम्हार समाज खेल समिति के अध्यक्ष भंवरलाल लिम्बा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अनिल कुमार लाडुना , राजेन्द्र लखेसर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कुम्हार महासभा के जिला अध्यक्ष रामलाल भोभरिया , अशोक बोबरवाल, रामलाल (पप्पु )लखेसर, शंकरलाल घोडेला, सोहनलाल प्रजापत, कैलाश गेदर रहे। एवं अतिथी के रूप में त्रिलोक चन्द गेदर, डॉ बजरंग टाक, डॉ अशोक सोखल , डॉ राजकुमार वर्मा सन्तोष प्रजापत ,सरपंच लालाराम खुडिया,जेठाराम खटोड , गिरधारी जी गुरिया, मुलचन्द लिम्बा, भंवरलाल मांगर उपस्थित रहे।
प्रवक्ता अर्जुन मंगलाव ने बताया कि आज का उद्घाटन मैच श्री श्याम क्लब और यारिया क्लब, खारी के मध्य खेला गया श्री श्याम क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 98 रन बनाये । लक्ष्य का पीछा करते हुए यारिया क्लब, खारी ने 14.1 ओवर मे आठ विकेट खोकर विजयी हासिल किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच गोपाल चान्दोरा रहे।
आज ही के दिन का दूसरा मैच एसएसआई रामपुरा व युनिटि क्लब , धोलेरां के मध्य खेला गया युनिटि क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 136 रन बनाये । लक्ष्य का पीछा करते हुए एसएसआई रामपुरा की टीम 16 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 73 रन ही बना पायी। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सुनील जालप रहे। जिन्होने 85 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को विजयी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
इस दौरान कमेटी के संयोजक लक्ष्मी नारायण गेदर, कोषाध्यक्ष किशनलाल गेदर, महामंत्री लक्ष्मण गुरीया , कार्यवाहक अध्यक्ष देबु तलफियार, सह संयोजक रोशन लाल तलफियार उपाध्यक्ष किशोर संवाल, सुनील गेदर, लोकेश गेदर, देवकिशन सोखल, सुन्दर लाल जालप, निर्मल गेदर, लक्ष्मण गेदर, कालुराम लखेसर , गणपत खुडिया , राजेन्द्र जालप , लक्ष्मण चांदोरा, श्रीगोपाल नोखवाल, श्रवण गंगपारिया, गौरी शंकर डाल, लक्ष्मण मंगलाव, श्रवण गेदर ,धनश्याम नेाखवाल , प्रेम भोभरिया , ताराचंद खुडिया,देवकिशन बोबरवाल, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com