25 March 2022 06:04 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी क्र अनुसार बार एसोसिऐशन, बीकानेर
विवेक कुमार शर्मा
अध्यक्ष
बार एसोसिऐशन, बीकानेर
T-9414324522, 9414084522
दिनांक
25.03.2022
प्रेस विज्ञप्ति
श्रीमान् संपादक
बीकानेर 25.03.2022 बार एसोसिएशन, बीकानेर के संविधान के मुताबिक सभापति के निर्वाचन हेतु आम सभा आज दिनांक 25.03.2022 समय 12.30 बजे स्थान कॉन्फ्रेंस हॉल, नई कोर्ट परिसर में आहुत की गई। आज की आम सभा का सभापतित्त्व श्री बिहारी सिंह राठौड़, एडवोकेट ने किया आम सभा प्रारम्भ कर अध्यक्ष विवेक कुमार शर्मा ने आज की आम सभा के सभापति से निवेदन किया की वे कार्यवाही प्रारम्भ करें, जिस पर श्री बिहारी सिंह राठौड के द्वारा बार एसोसिएशन, बीकानेर के सभापति के पद हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये, जिस पर श्री कुलदीप शर्मा, एडवोकेट ने श्री मुमताज अली भाटी, एडवोकेट का सभापति हेतु नाम प्रस्तावित किया जिसका अनुमोदन श्री ओमजी हर्ष, एडवोकेट ने किया अन्य किसी भी सदस्य हेतु कोई प्रस्ताव नहीं आने पर आज की आम सभा के सभापति श्री बिहारी सिंह राठौड के द्वारा श्री मुमताज अली भाटी को बार एसोसिएशन, बीकानेर का वर्ष 2022 हेतु निर्विरोध सभापति घोषित किया एवं श्री मुमताज अली भाटी को समापति के पद पर आसीन
करवाया, जो कि पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। आम सभा की बैठक में 300 से अधिक अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
(विवेक कुमार शर्मा)
बार एसोसिऐशन, बीकानेर
अध्यक्ष
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी क्र अनुसार बार एसोसिऐशन, बीकानेर
विवेक कुमार शर्मा
अध्यक्ष
बार एसोसिऐशन, बीकानेर
T-9414324522, 9414084522
दिनांक
25.03.2022
प्रेस विज्ञप्ति
श्रीमान् संपादक
बीकानेर 25.03.2022 बार एसोसिएशन, बीकानेर के संविधान के मुताबिक सभापति के निर्वाचन हेतु आम सभा आज दिनांक 25.03.2022 समय 12.30 बजे स्थान कॉन्फ्रेंस हॉल, नई कोर्ट परिसर में आहुत की गई। आज की आम सभा का सभापतित्त्व श्री बिहारी सिंह राठौड़, एडवोकेट ने किया आम सभा प्रारम्भ कर अध्यक्ष विवेक कुमार शर्मा ने आज की आम सभा के सभापति से निवेदन किया की वे कार्यवाही प्रारम्भ करें, जिस पर श्री बिहारी सिंह राठौड के द्वारा बार एसोसिएशन, बीकानेर के सभापति के पद हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये, जिस पर श्री कुलदीप शर्मा, एडवोकेट ने श्री मुमताज अली भाटी, एडवोकेट का सभापति हेतु नाम प्रस्तावित किया जिसका अनुमोदन श्री ओमजी हर्ष, एडवोकेट ने किया अन्य किसी भी सदस्य हेतु कोई प्रस्ताव नहीं आने पर आज की आम सभा के सभापति श्री बिहारी सिंह राठौड के द्वारा श्री मुमताज अली भाटी को बार एसोसिएशन, बीकानेर का वर्ष 2022 हेतु निर्विरोध सभापति घोषित किया एवं श्री मुमताज अली भाटी को समापति के पद पर आसीन
करवाया, जो कि पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। आम सभा की बैठक में 300 से अधिक अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
(विवेक कुमार शर्मा)
बार एसोसिऐशन, बीकानेर
अध्यक्ष
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com