17 January 2023 04:32 PM
जोग संजोग टाइम्स,
नहर के किनारे करीब आठ से नौ साल की बच्ची का शव मिला है। रेलवे ट्रेक से कुछ दूरी पर ही है। ऐसे में शव को रात के समय भी किसी ट्रेन से फेंके जाने या ट्रेन से गिरने की संभावना है। मामला श्रीगंगानगर के हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र का है।
गांव खाट लबाना के पास लक्ष्मीनारायण नहर फट्टे वाले पुल के पास शव मिला। आठ से नौ साल की इस बच्ची के चेहरे पर गंभीर घाव हैं। आसपास के ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे एसएचओ संजीव कुमार ने आस-पास के इलाके में लापता हुई बच्चियों के बारे में जानकारी जुटाई है।
रेलवे ट्रेक के पास मिला शव
बच्ची का शव गांव खाट लबाना के रेलवे ट्रैक की बुर्जी नंबर 112 के पास मिला है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि रात को किसी ने ट्रेन से बच्ची का शव फेंका हो। बच्ची के चेहरे पर गंभीर घाव हैं। शव मिलने की जानकारी मिलने पर खाट लबाना की सरपंच सीमादेवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मौके पर हिंदुमलकोट रेलवे स्टेशन के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
जोग संजोग टाइम्स,
नहर के किनारे करीब आठ से नौ साल की बच्ची का शव मिला है। रेलवे ट्रेक से कुछ दूरी पर ही है। ऐसे में शव को रात के समय भी किसी ट्रेन से फेंके जाने या ट्रेन से गिरने की संभावना है। मामला श्रीगंगानगर के हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र का है।
गांव खाट लबाना के पास लक्ष्मीनारायण नहर फट्टे वाले पुल के पास शव मिला। आठ से नौ साल की इस बच्ची के चेहरे पर गंभीर घाव हैं। आसपास के ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे एसएचओ संजीव कुमार ने आस-पास के इलाके में लापता हुई बच्चियों के बारे में जानकारी जुटाई है।
रेलवे ट्रेक के पास मिला शव
बच्ची का शव गांव खाट लबाना के रेलवे ट्रैक की बुर्जी नंबर 112 के पास मिला है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि रात को किसी ने ट्रेन से बच्ची का शव फेंका हो। बच्ची के चेहरे पर गंभीर घाव हैं। शव मिलने की जानकारी मिलने पर खाट लबाना की सरपंच सीमादेवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मौके पर हिंदुमलकोट रेलवे स्टेशन के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com