26 September 2022 02:44 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बंगाल की खाड़ी से आए साइक्लोनिक सिस्टम के कारण राजस्थान में पिछले दिनों चला बारिश का दौर आज से थम गया। राज्य के अधिकांश हिस्सों में आज से अगले लम्बे समय तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। वहीं पाकिस्तान, गुजरात से लगते हिस्से में एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से राज्य में अब वापस वेस्टर्न विंड (पश्चिमी हवाओं) का प्रभाव बढ़ने लगेगा, जिससे राज्य में तापमान में भी मामूली इजाफा होगा।
वर्तमान में जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर के कुछ हिस्सों में मानसून विदा हो चुका है और मौसम विशेषज्ञों की माने तो अगले 4-5 दिन में राजस्थान में अन्य हिस्सों से एक बार फिर मौसम की विदाई का चरण शुरू होने लगेगा। मानसून की विदाई का जो ट्रेंड पिछले 3-4 साल से बना हुआ है वह इस बार भी देखने को मिल सकता है। संभावना है कि राजस्थान से 4 या 5 अक्टूबर तक मानसून की विदाई हो सकती है। जबकि मौसम विभाग की माने तो राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू होने का समय 15 से 17 सितम्बर के बीच मानता है और पूरे राजस्थान से 30 सितम्बर तक मानसून के विदा होने की सामान्य तारीख मानी जाती है।
भरतपुर, अलवर में हल्की बारिश
पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखे तो अलवर, भरतपुर बेल्ट में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। भरतपुर के रूपवास, नगर, अलवर के बहादुरपुर और धौलपुर के मनिया में 13 से 19MM तक बरसात हुई। मौसम विशेषज्ञों की माने तो आज देर शाम दोपहर बाद गंगानगर, हनुमानगढ़ बेल्ट में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। पाकिस्तान के ऊपर बने एक नये वेस्टर्न डिर्स्टबेंस के कारण ये बारिश होगी, जबकि शेष राजस्थान में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा।
राज्य में अब तक 592.5MM बारिश
राजस्थान में इस सीजन मानसून की स्थिति देखे तो 1 जून से 25 सितम्बर तक औसतन 592.5MM बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 37 फीसदी ज्यादा है। अमूमन इस समय तक राज्य में औसत 431.9MM बरसात होती है। जिलेवार स्थिति देखे तो सबसे ज्यादा बरसात झालावाड़ जिले में हुई, जहां इस सीजन में अब तक 1317MM पानी बरस चुका है, जबकि सबसे कम 314.1 हनुमानगढ़ जिले में हुई है।
जोग संजोग टाइम्स,
बंगाल की खाड़ी से आए साइक्लोनिक सिस्टम के कारण राजस्थान में पिछले दिनों चला बारिश का दौर आज से थम गया। राज्य के अधिकांश हिस्सों में आज से अगले लम्बे समय तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। वहीं पाकिस्तान, गुजरात से लगते हिस्से में एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से राज्य में अब वापस वेस्टर्न विंड (पश्चिमी हवाओं) का प्रभाव बढ़ने लगेगा, जिससे राज्य में तापमान में भी मामूली इजाफा होगा।
वर्तमान में जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर के कुछ हिस्सों में मानसून विदा हो चुका है और मौसम विशेषज्ञों की माने तो अगले 4-5 दिन में राजस्थान में अन्य हिस्सों से एक बार फिर मौसम की विदाई का चरण शुरू होने लगेगा। मानसून की विदाई का जो ट्रेंड पिछले 3-4 साल से बना हुआ है वह इस बार भी देखने को मिल सकता है। संभावना है कि राजस्थान से 4 या 5 अक्टूबर तक मानसून की विदाई हो सकती है। जबकि मौसम विभाग की माने तो राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू होने का समय 15 से 17 सितम्बर के बीच मानता है और पूरे राजस्थान से 30 सितम्बर तक मानसून के विदा होने की सामान्य तारीख मानी जाती है।
भरतपुर, अलवर में हल्की बारिश
पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखे तो अलवर, भरतपुर बेल्ट में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। भरतपुर के रूपवास, नगर, अलवर के बहादुरपुर और धौलपुर के मनिया में 13 से 19MM तक बरसात हुई। मौसम विशेषज्ञों की माने तो आज देर शाम दोपहर बाद गंगानगर, हनुमानगढ़ बेल्ट में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। पाकिस्तान के ऊपर बने एक नये वेस्टर्न डिर्स्टबेंस के कारण ये बारिश होगी, जबकि शेष राजस्थान में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा।
राज्य में अब तक 592.5MM बारिश
राजस्थान में इस सीजन मानसून की स्थिति देखे तो 1 जून से 25 सितम्बर तक औसतन 592.5MM बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 37 फीसदी ज्यादा है। अमूमन इस समय तक राज्य में औसत 431.9MM बरसात होती है। जिलेवार स्थिति देखे तो सबसे ज्यादा बरसात झालावाड़ जिले में हुई, जहां इस सीजन में अब तक 1317MM पानी बरस चुका है, जबकि सबसे कम 314.1 हनुमानगढ़ जिले में हुई है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com