03 August 2022 05:38 PM
जोग संजोग टाइम्स,
राजकीय एस.डी.एम. जिला अस्पताल एवं एनसीडी इकाई द्वारा बुधवार को कैंसर रोग की पहचान, जांच, एवं परामर्श शिविर आयोजित हुआ।
जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि इस दौरान विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की गई एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाते हुए लोगों को कैंसर रोग के लक्षण एवं बचाव के उपायों के बारे में बताया गया।
शिविर में 170 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। शिविर में पुरूषों के मुंह, फेफड़े, ग्रासनली और अमाशय के कैंसर तथा महिलाओं के गर्भाशय, स्तन और मुंह के कैंसर से संबंधित सभी जांचें की गई एवं आवश्यक बचाव एवं उपचार बताए गए। इनमें मधुमेह के 2 नए, सीवीडी का 1 रोगी तथा उच्च रक्तचाप का 2 रोगी मिला। इसके अतिरिक्त 48 मरीजों को थेरेपी दी गई। शिविर में डॉ. जसविन्द्र गिल, डॉ इन्दु दायिमा, डॉ अनिता सिंह, डॉ राजश्री, उमेश पुरोहित व जिला चिकित्सालय से एनसीडी के धन्नाराम सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।
जोग संजोग टाइम्स,
राजकीय एस.डी.एम. जिला अस्पताल एवं एनसीडी इकाई द्वारा बुधवार को कैंसर रोग की पहचान, जांच, एवं परामर्श शिविर आयोजित हुआ।
जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि इस दौरान विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की गई एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाते हुए लोगों को कैंसर रोग के लक्षण एवं बचाव के उपायों के बारे में बताया गया।
शिविर में 170 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। शिविर में पुरूषों के मुंह, फेफड़े, ग्रासनली और अमाशय के कैंसर तथा महिलाओं के गर्भाशय, स्तन और मुंह के कैंसर से संबंधित सभी जांचें की गई एवं आवश्यक बचाव एवं उपचार बताए गए। इनमें मधुमेह के 2 नए, सीवीडी का 1 रोगी तथा उच्च रक्तचाप का 2 रोगी मिला। इसके अतिरिक्त 48 मरीजों को थेरेपी दी गई। शिविर में डॉ. जसविन्द्र गिल, डॉ इन्दु दायिमा, डॉ अनिता सिंह, डॉ राजश्री, उमेश पुरोहित व जिला चिकित्सालय से एनसीडी के धन्नाराम सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com