08 July 2023 06:42 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के बीकानेर के नौरंगदेसर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इससे पहले बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 2000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया. पीएम मोदी के बीकानेर दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया मौजूद रहे.
मोदी का भाषण
4 वर्ष में राजस्थान के हालात बिल्कुल उलट रहे है, हम दिल्ली में योजनाएं भेजते है, जयपुर मे कांग्रेस का पंजा झपट्टा मार देता है, कांग्रेस को आपकी दिक्कतों से कोई लेना देना नही है, घर घर पीने का साफ पानी पहुंचाने की योजना से भी कांग्रेस सरकार को परेशानी है, जल जीवन मिशन मे राजस्थान को सबसे टॉप पर होना चाहिए था, वो सबसे धीमा करने वाले राज्यों की लिस्ट में हैं. पिछले 9 वर्ष मे केंद्र जितनी योजना लाई है हमारी कोशिश यही रही उनका ज्यादा से ज्यादा लाभ राजस्थान को मिले, 20 लाख घर हमेने देशभर में, 50 करोड़ गरीबों के बैंक खाता खोले, राजस्थान के 3 करोड़ गरीबों को पहली बार बैंक की सुविधा मिली, कोरोना के समय यही बैंक खाते गरीबों की सबसे बड़ी ताकत बने, विकास जनता तक पहुंच पाता है जब देश और प्रदेश की दोनों सरकारें ईमानदारी से साथ मिलकर काम करें.
साथियों, अभी कुछ देर पहले मुझे राजस्थान के विकास के लिए 24 हजार करोड़ विकास परियोजना का लोकार्पण का अवसर मिला, अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे को राजस्थान मे पड़ने वाला सेक्शन शुरू हो गया है, दिल्ली मुबई एक्सप्रेसवे का सेक्शन भी शुभारंभ हुआ था, राजस्थान की कनेक्टिवीटी के लिए बीजेपी सरकार ने जितना काम किया है, उतना पहले कभी नहीं हुआ है. राजस्थान में मौसम का पारा ही नहीं चढ़ा, कांग्रेस के खिलाफ जनता का पाटा भी चढ़ चुका है. पिछले 9 वर्षों में केन्द्र सरकार जितनी भी योजनाएं लाई है हमारी कोशिश यही रही है. उसका ज्यादा से ज्यादा लाभ राजस्थान की जनता को मिले, राजस्थान के 3 करोड़ गरीबों को पहली बार बैंक की सुविधा मिली:
पीएम मोदी
ये पावन धरा मां करणी की धरती है, भगवान कपिल की तपोभूमि है, बाबा रामदेव जी, वीर तेजाजी के भक्तों की धरती है, ये गुरु जंबेश्वर की तपोस्थली रही है, यहां बालाजी का आशीर्वाद तो प्रत्यक्ष ही मिलता है, श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं, आप सब बड़ी संख्या में यहां आए, 4-5 घंटे से कड़ी धूप में आप आशीर्वाद देने के लिए मौजूद रहे, जितना आपका आभार व्यक्त करूं शब्द कम पड़ रहे हैं. बीकानेर वो जगह है, जिसका नाम देश मे कही भी सुने मुंह में पानी आ जाता है, मुझे तो यहां की धरती पर सावन के माह में आने का सौभाग्य मिला है, इंद्रदेव का आशीर्वाद मिला हुआ है. यहां के रसगुल्लों की मिठास, नमकीन का स्वाद पूरी दुनिया में प्रसिद है, मेरे लिए इसलिए भी खास है क्योकि इसे छोटी काशी के रूप में जाना जाता है, काशी की तरह गौरवशाली अतीत है और अध्यात्म भी है.
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के बीकानेर के नौरंगदेसर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इससे पहले बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 2000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया. पीएम मोदी के बीकानेर दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया मौजूद रहे.
मोदी का भाषण
4 वर्ष में राजस्थान के हालात बिल्कुल उलट रहे है, हम दिल्ली में योजनाएं भेजते है, जयपुर मे कांग्रेस का पंजा झपट्टा मार देता है, कांग्रेस को आपकी दिक्कतों से कोई लेना देना नही है, घर घर पीने का साफ पानी पहुंचाने की योजना से भी कांग्रेस सरकार को परेशानी है, जल जीवन मिशन मे राजस्थान को सबसे टॉप पर होना चाहिए था, वो सबसे धीमा करने वाले राज्यों की लिस्ट में हैं. पिछले 9 वर्ष मे केंद्र जितनी योजना लाई है हमारी कोशिश यही रही उनका ज्यादा से ज्यादा लाभ राजस्थान को मिले, 20 लाख घर हमेने देशभर में, 50 करोड़ गरीबों के बैंक खाता खोले, राजस्थान के 3 करोड़ गरीबों को पहली बार बैंक की सुविधा मिली, कोरोना के समय यही बैंक खाते गरीबों की सबसे बड़ी ताकत बने, विकास जनता तक पहुंच पाता है जब देश और प्रदेश की दोनों सरकारें ईमानदारी से साथ मिलकर काम करें.
साथियों, अभी कुछ देर पहले मुझे राजस्थान के विकास के लिए 24 हजार करोड़ विकास परियोजना का लोकार्पण का अवसर मिला, अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे को राजस्थान मे पड़ने वाला सेक्शन शुरू हो गया है, दिल्ली मुबई एक्सप्रेसवे का सेक्शन भी शुभारंभ हुआ था, राजस्थान की कनेक्टिवीटी के लिए बीजेपी सरकार ने जितना काम किया है, उतना पहले कभी नहीं हुआ है. राजस्थान में मौसम का पारा ही नहीं चढ़ा, कांग्रेस के खिलाफ जनता का पाटा भी चढ़ चुका है. पिछले 9 वर्षों में केन्द्र सरकार जितनी भी योजनाएं लाई है हमारी कोशिश यही रही है. उसका ज्यादा से ज्यादा लाभ राजस्थान की जनता को मिले, राजस्थान के 3 करोड़ गरीबों को पहली बार बैंक की सुविधा मिली:
पीएम मोदी
ये पावन धरा मां करणी की धरती है, भगवान कपिल की तपोभूमि है, बाबा रामदेव जी, वीर तेजाजी के भक्तों की धरती है, ये गुरु जंबेश्वर की तपोस्थली रही है, यहां बालाजी का आशीर्वाद तो प्रत्यक्ष ही मिलता है, श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं, आप सब बड़ी संख्या में यहां आए, 4-5 घंटे से कड़ी धूप में आप आशीर्वाद देने के लिए मौजूद रहे, जितना आपका आभार व्यक्त करूं शब्द कम पड़ रहे हैं. बीकानेर वो जगह है, जिसका नाम देश मे कही भी सुने मुंह में पानी आ जाता है, मुझे तो यहां की धरती पर सावन के माह में आने का सौभाग्य मिला है, इंद्रदेव का आशीर्वाद मिला हुआ है. यहां के रसगुल्लों की मिठास, नमकीन का स्वाद पूरी दुनिया में प्रसिद है, मेरे लिए इसलिए भी खास है क्योकि इसे छोटी काशी के रूप में जाना जाता है, काशी की तरह गौरवशाली अतीत है और अध्यात्म भी है.
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
02 January 2023 03:49 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com