03 August 2022 11:09 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबर
*1* * कीमतों में वृद्धि की बात से कोई इनकार नहीं कर रहा',* निर्मला सीतारमण बोलीं- भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में
*2* *अस्पताल के बेड या ICU पर नहीं लगेगा जीएसटी,* वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में दी सफाई
*3* *आटा,चावल, डाल जैसी चीजों के अलावा* अस्पताल के बिस्तर या आईसीयू पर जीएसटी को लेकर लोगों में पैदा हुए उलझन को दूर करते हुए वित्त मंत्री ने जानकारी दी है।
*4* *तिरंगा उत्सव' कार्यक्रम में शामिल हुए अमित शाह,* बोले- PM मोदी के नेतृत्व में नये भारत का हो रहा निर्माण
*5* *CAA: अमित शाह बोले-* एहतियाती खुराक का काम पूरा होने के बाद बनेंगे नागरिकता कानून के नियम
*6* *'हर घर तिरंगा' को लेकर BJP नें झोंकी ताकत,* 14 अगस्त को मनाएगी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
*7* *राहुल गांधी को लगता है कि उनके खिलाफ कुछ किया जा रहा है* तो वो न्यायालय जाने को स्वतंत्र हैं- केंद्रीय मंत्री
*8* *सुरजेवाला बोले- रेड-राज ही अब राज-धर्म है,* पलटवार में अनुराग ठाकुर ने कहा- जांच से भागना चाहते हैं सोनिया-राहुल
*9* *जिले के शिक्षकों के लिए शत-प्रतिशत आरक्षण से शिक्षा की* गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जा सकता: सुप्रीम कोर्ट
*10* *सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला* ने मंगलवार को कहा कि मंकीपॉक्स के खिलाफ एक टीका खोजने के लिए शोध जारी है।,पूनावाला ने कथित तौर पर बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को इस मुद्दे पर जानकारी दी।
*11* *नेशनल हेराल्ड केस को मैंने उजागर किया:* स्वामी बोले- केस ऐसा कि सोनिया-राहुल अब जेल जाएंगे, BJP के भी कुछ नेता इन्हें बचाते रहे
*12* *33 दिन बाद भी क्यों मंत्रिमंडल का विस्तार* नहीं कर पाए सीएम एकनाथ शिंदे, वजह आई सामने
*13* *महाराष्ट्र में नई सरकार बने 33 दिन हो चुके हैं* लेकिन मुख्यमंत्री शिंदे अपने मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर पा रहे हैं। महाराष्ट्र के राजनीतिक मामलों पर लंबित मामलों में सुप्रीम कोर्ट का फैसला किसके पक्ष में आएगा, यह उन्हें भी मालूम नहीं है। यही कारण है कि मंत्रिमंडल विस्तार अटका हुआ है
*14* *यदि सुप्रीम कोर्ट कोई फैसला नहीं सुनाता तो महाराष्ट्र में असमंजस* की स्थिति भी बरकरार रहेगी। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में लंबित करीब आधा दर्जन याचिकाएं न सिर्फ महाराष्ट्र का राजनीतिक भविष्य तय करनेवाली हैं बल्कि भविष्य के लिए कुछ नए मानदंड भी तय करनेवाली हैं
*15* *किसने किसको धोखा दिया? हम या कोई और?* वरिष्ठ नेताओं को भी वर्षा बंगले से वापस जाना पड़ता था, एकनाथ शिंदे का उद्धव पर तीखा वार
*16* *सीएम शिंदे के समर्थक पूर्व मंत्री उदय सामंत* की कार पर पुणे में हमला, कहा- ऐसी घटनाओं से नहीं डरेंगे
*17* *आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में कंपनी* में हुआ गैस रिसाव, 50 लोग अस्पताल में भर्ती
*18* *हरियाणा: कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई* ने किया भाजपा में शामिल होने का ऐलान, आज छोड़ेंगे विधायक पद
*19* *CWG Games Day 5: बैडमिंटन* में भारतीय मिक्स्ड टीम ने जीता सिल्वर, भारत ने टेबल टेनिस, लॉन बॉल में जीता गोल्ड
*20* *Ind vs WI तिसरा टी20: सूर्यकुमार यादव की 76 रन की पारी* से भारत को मिली जीत, सीरीज में 2-1 से आगे
*21* *कच्चे तेल की कीमतें दो हफ्ते के* निचले स्तर पर, आज होगी ओपेक की बैठक
*22* *नैंसी पलोसी के दौरे पर भड़का ड्रैगन,* ताइवान सीमा के पास 21 चीनी लड़ाकू विमानों ने भरी उड़ान
*23* *अमेरिकी स्पीकर नैंसी पैलोसी मंगलवार को ताइवान पहुंचीं.* नैंसी के ताइवान पहुंचते ही चीन बौखला गया और अमेरिका से कहा कि इसके परिणाम उसे भुगतने होंगे. यही नहीं चीन ने ताइवान को धमकी देते हुए कहा कि वह ताइवान में टारगेटिड अटैक करेगा.
*=============================*
*सोना + ८७= ५१,३५०*
*चांदी - ८२६ = ५७,५००*
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबर
1
कीमतों में वृद्धि की बात से कोई इनकार नहीं कर रहा',
निर्मला सीतारमण बोलीं- भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में
2
अस्पताल के बेड या ICU पर नहीं लगेगा जीएसटी,
RELATED ARTICLES
30 December 2021 01:48 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com