10 April 2022 02:20 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
बीकानेर जोन 1 बी. के प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि अरुणाचल प्रदेश स्थित परशुराम कुंड स्थली बनेगी ब्राह्मणों की सबसे बड़ी तीर्थस्थली,केंद्र व अरुणाचल सरकार के साथ विप्र फाउंडेशन की रहेगी इस कुंड क्षेत्र के विकास में अहम भागीदारी रहेगी।पुरोहित ने बताया की गत दिनों नाथद्वारा में विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय परिषद ने दो दिवसीय विचार मंथन कर नाथद्वारा घोषणापत्र के नाम से कुल 11 प्रस्ताव पारित किए इसमें सबसे बड़ा प्रस्ताव विप्र फाउंडेशन की ओर से अरूणाचल के परशुराम कुंड पर 10 करोड़ रुपए की लागत से भगवान परशुराम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने का है।राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा ने कहा कि विप्र फाउंडेशन ने सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में यह निर्णय लिया है। इस देवप्रतिमा को राजस्थान के झुंझुनू जिले के जाने माने मूर्तिशिल्पी मातूराम के सुपुत्र नरेश कुमार आकार देंगे।
विप्र फाउंडेशन ने इस महत्ती कार्ययोजना को मूर्तरूप देने के लिए मावली के विधायक धर्मनारायण जोशी को मुख्य संयोजक बना कर एक उच्च स्तरीय समिति का भी गठन किया गया है
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
बीकानेर जोन 1 बी. के प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि अरुणाचल प्रदेश स्थित परशुराम कुंड स्थली बनेगी ब्राह्मणों की सबसे बड़ी तीर्थस्थली,केंद्र व अरुणाचल सरकार के साथ विप्र फाउंडेशन की रहेगी इस कुंड क्षेत्र के विकास में अहम भागीदारी रहेगी।पुरोहित ने बताया की गत दिनों नाथद्वारा में विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय परिषद ने दो दिवसीय विचार मंथन कर नाथद्वारा घोषणापत्र के नाम से कुल 11 प्रस्ताव पारित किए इसमें सबसे बड़ा प्रस्ताव विप्र फाउंडेशन की ओर से अरूणाचल के परशुराम कुंड पर 10 करोड़ रुपए की लागत से भगवान परशुराम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने का है।राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा ने कहा कि विप्र फाउंडेशन ने सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में यह निर्णय लिया है। इस देवप्रतिमा को राजस्थान के झुंझुनू जिले के जाने माने मूर्तिशिल्पी मातूराम के सुपुत्र नरेश कुमार आकार देंगे।
विप्र फाउंडेशन ने इस महत्ती कार्ययोजना को मूर्तरूप देने के लिए मावली के विधायक धर्मनारायण जोशी को मुख्य संयोजक बना कर एक उच्च स्तरीय समिति का भी गठन किया गया है
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com