08 February 2023 12:29 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
जिले के ग्रामीण एरिया में किसानाें काे निर्बाद बिजली सप्लाई देने के लिए तीन जगहाें पर नए ट्रांसफार्मर लगाने और सात नई बिजली की लाइनें डालने का निर्णय लिया गया है। इस प्राेजेक्ट पर करीब 17 कराेड़ रुपए खर्च हाेंगे। खासबात यह है कि चार गांवाें में नई लाइन के लिए तकनीकी स्वीकृति और दाे गांवाें के लिए वर्कआर्डर जारी हाे चुके है। बाकी कार्याें काे लेकर टेंडर प्रक्रिया प्राेसेस में है।विद्युत निगम के अनुसार कितासर व देराजसर में 3.15 एमवीसी व नाैरंगदेसर में 5 एमवीसी का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इस काम पर 1.25 कराेड़ रुपए व्यय हाेंगे। ये काम कंपलीट हाेने के बाद करीब एक हजार से ज्यादा किसानाें की लाेड की समस्या खत्म हाेगी। उन्हें निरंतर सप्लाई मिल सकेगी। कंपलेट में भी कमी आएगी। ऐसे ही 33 केवी की सात नई लाइनाें काे िबछाने के लिए 15 कराेड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।बज्जू के 710 आरडी में 45 किमी और छतरगढ़ के 620 आरडी में 19.5 किमी लाइन बिछाने के लिए वर्कआर्डर जारी हाे चुके है। इस काम के लिए सामान विद्युत निगम ठेकेदार काे उपलब्ध करवाएगा। काम काे अप्रैल तक कंपलीट करने का लक्ष्यरखा गया है। ग्रामीण एसई आरएस मीणा ने बताया कि ऐसे ही उदासर में 11.5, इंदपालसर में 15.8, बिजासर में 24 जाखांसर मेंआधा किमी लाइन बिछाई जाएगी। इस काम काे लेकर तकनीकी स्वीकृति जारी हाे चुकी है। टेंडर प्रक्रिया प्राेसेस में है। इस काम काे जून से पहले कंपलीट करने का लक्ष्य रखा गया है।गाैरतलब है कि काेलायत, देशनाेक, नापासर, श्रीडूंगरगढ़, जसरासर, नाेखा, बज्जू, लूणकरणसर, खाजूवाला व छत्तरगढ़ के 39 जगहाें पर 48 ट्रांसफार्मर बदले जाने है। इनमें कई जगहाें पर पुराने ट्रांसफार्मर रिप्लेस हाेंगे। कुछ जगहाें पर ज्यादा क्षमता के लगाए जाएंगे। इस कार्य पर करीब 15 कराेड़ रुपए खर्च हाेंगे। ट्रांसफार्मर बदले जाने से 15 हजार कृषि और 3 हजार घरेलू उपभाेक्ताआें काे फायदा हाेगा। उन्हें लाइट की समस्या नहीं रहेगी।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
जिले के ग्रामीण एरिया में किसानाें काे निर्बाद बिजली सप्लाई देने के लिए तीन जगहाें पर नए ट्रांसफार्मर लगाने और सात नई बिजली की लाइनें डालने का निर्णय लिया गया है। इस प्राेजेक्ट पर करीब 17 कराेड़ रुपए खर्च हाेंगे। खासबात यह है कि चार गांवाें में नई लाइन के लिए तकनीकी स्वीकृति और दाे गांवाें के लिए वर्कआर्डर जारी हाे चुके है। बाकी कार्याें काे लेकर टेंडर प्रक्रिया प्राेसेस में है।विद्युत निगम के अनुसार कितासर व देराजसर में 3.15 एमवीसी व नाैरंगदेसर में 5 एमवीसी का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इस काम पर 1.25 कराेड़ रुपए व्यय हाेंगे। ये काम कंपलीट हाेने के बाद करीब एक हजार से ज्यादा किसानाें की लाेड की समस्या खत्म हाेगी। उन्हें निरंतर सप्लाई मिल सकेगी। कंपलेट में भी कमी आएगी। ऐसे ही 33 केवी की सात नई लाइनाें काे िबछाने के लिए 15 कराेड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।बज्जू के 710 आरडी में 45 किमी और छतरगढ़ के 620 आरडी में 19.5 किमी लाइन बिछाने के लिए वर्कआर्डर जारी हाे चुके है। इस काम के लिए सामान विद्युत निगम ठेकेदार काे उपलब्ध करवाएगा। काम काे अप्रैल तक कंपलीट करने का लक्ष्यरखा गया है। ग्रामीण एसई आरएस मीणा ने बताया कि ऐसे ही उदासर में 11.5, इंदपालसर में 15.8, बिजासर में 24 जाखांसर मेंआधा किमी लाइन बिछाई जाएगी। इस काम काे लेकर तकनीकी स्वीकृति जारी हाे चुकी है। टेंडर प्रक्रिया प्राेसेस में है। इस काम काे जून से पहले कंपलीट करने का लक्ष्य रखा गया है।गाैरतलब है कि काेलायत, देशनाेक, नापासर, श्रीडूंगरगढ़, जसरासर, नाेखा, बज्जू, लूणकरणसर, खाजूवाला व छत्तरगढ़ के 39 जगहाें पर 48 ट्रांसफार्मर बदले जाने है। इनमें कई जगहाें पर पुराने ट्रांसफार्मर रिप्लेस हाेंगे। कुछ जगहाें पर ज्यादा क्षमता के लगाए जाएंगे। इस कार्य पर करीब 15 कराेड़ रुपए खर्च हाेंगे। ट्रांसफार्मर बदले जाने से 15 हजार कृषि और 3 हजार घरेलू उपभाेक्ताआें काे फायदा हाेगा। उन्हें लाइट की समस्या नहीं रहेगी।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com