07 November 2022 12:31 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
डेंगू का डंक थमने का नाम नहीं ले रहा। पीबीएम में एक बार फिर 25 नए रोगी रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से 12 की हालत बिगड़ने के कारण भर्ती किया गया है। इसके साथ ही नवंबर के पहले सप्ताह में ही अब तक 163 डेंगू रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं। लगातार रोगी रिपोर्ट होने के बाद अब प्रशासन भी हाई अलर्ट मोड पर है। कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पीबीएम हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट से रिपोर्ट लेने के साथ ही स्वास्थ्य अधिकारियों को भी फील्ड में जाने की हिदायत दी। ऐसे में रविवार को छुट्टी के दिन सीएमएचओ डॉ.मोहम्मद अबरार सहित पूरा स्वास्थ्य महकमा 117 टीमों के साथ उन इलाकों में पहुंचा जहां लगातार डेंगू रोगी रिपोर्ट हो रहे हैं।खासतौर पर शीतला गेट मोहता सराय इलाके में एक-एक घर जाकर कुंडियों, ड्रम की छानबीन की। डॉ.अनिल वर्मा ने मच्छर के पैदा होने से लेकर बीमारी फैलने तक की प्रक्रिया समझाई। जिन घरों में डेंगू रोगी रिपोर्ट हुए, उनके परिजनों सहित आस-पास के सभी लोगों की स्क्रीनिंग की। डिप्टी सीएमएचओ डॉ.लोकेश गुप्ता, नीलमप्रतापसिंह, अशोक व्यास, डा.दिनेश बिनावरा, अजय भाटी आदि कई इलाकों में पहुंचे।
बीकानेर में ये हाई रिस्क एरिया
मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, बंगलानगर, मोहता सराय, रामपुरा बस्ती, चौधरी कॉलोनी गंगाशहर, भीमनगर, सर्वोदय बस्ती, शिवबाड़ी, उदासर, उदयरामसर आदि इलाकों में लगातार रोगी रिपोर्ट हो रहे हैं। यहां नियमित गतिविधियां शुरू की गई है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
डेंगू का डंक थमने का नाम नहीं ले रहा। पीबीएम में एक बार फिर 25 नए रोगी रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से 12 की हालत बिगड़ने के कारण भर्ती किया गया है। इसके साथ ही नवंबर के पहले सप्ताह में ही अब तक 163 डेंगू रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं। लगातार रोगी रिपोर्ट होने के बाद अब प्रशासन भी हाई अलर्ट मोड पर है। कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पीबीएम हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट से रिपोर्ट लेने के साथ ही स्वास्थ्य अधिकारियों को भी फील्ड में जाने की हिदायत दी। ऐसे में रविवार को छुट्टी के दिन सीएमएचओ डॉ.मोहम्मद अबरार सहित पूरा स्वास्थ्य महकमा 117 टीमों के साथ उन इलाकों में पहुंचा जहां लगातार डेंगू रोगी रिपोर्ट हो रहे हैं।खासतौर पर शीतला गेट मोहता सराय इलाके में एक-एक घर जाकर कुंडियों, ड्रम की छानबीन की। डॉ.अनिल वर्मा ने मच्छर के पैदा होने से लेकर बीमारी फैलने तक की प्रक्रिया समझाई। जिन घरों में डेंगू रोगी रिपोर्ट हुए, उनके परिजनों सहित आस-पास के सभी लोगों की स्क्रीनिंग की। डिप्टी सीएमएचओ डॉ.लोकेश गुप्ता, नीलमप्रतापसिंह, अशोक व्यास, डा.दिनेश बिनावरा, अजय भाटी आदि कई इलाकों में पहुंचे।
बीकानेर में ये हाई रिस्क एरिया
मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, बंगलानगर, मोहता सराय, रामपुरा बस्ती, चौधरी कॉलोनी गंगाशहर, भीमनगर, सर्वोदय बस्ती, शिवबाड़ी, उदासर, उदयरामसर आदि इलाकों में लगातार रोगी रिपोर्ट हो रहे हैं। यहां नियमित गतिविधियां शुरू की गई है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com