10 October 2022 02:51 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मोटरसाइकिल पर आए तस्कर,बड़ी खबर इस वक्त गंगाशहर थाना क्षेत्र से सामने आई है जानकारी के अनुसार गंगा शहर पुलिस ने नोखा निवासी एक युवक को जानलेवा भी खतरनाक मादक पदार्थ एमडी के साथ दबोचा है आरोपी युवक की पहचान कानपुरा मोहल्ला नोखा निवासी 25 वर्षीय राकेश पुत्र पारसमल ब्राह्मण के रूप में हुई है पुलिस के बताया अनुसार आरोपी से ₹20000 नगद व एक पैकेट एमडी का बरामद हुआ है पैकेट में 10 ग्राम एमडी बताई जा रही है ।पुलिस के अनुसार आरोपी व्हाट्सएप कॉल द्वारा आर्डर लेता है वह नोखा से गंगा शहर एमडी सप्लाई के लिए ही आया था एक ग्राहक को 10 ग्राम एमडी बेच दी जिसके ₹20000 आरोपी के पास से जप्त हुए वह उसी के बताए जा रहे हैं वहीं दूसरे ग्रह को एमडी सप्लाई करनी थी से पहले ही वह पुलिस की पकड़ में आ गया जानकारी में बता दे कि mg3000 से ₹6000 तक बिकती है जबकि राकेश द्वारा एमडी ₹2000 प्रति ग्राम के हिसाब से बेची जा रही थी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है कारवाही थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में की गई है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मोटरसाइकिल पर आए तस्कर,बड़ी खबर इस वक्त गंगाशहर थाना क्षेत्र से सामने आई है जानकारी के अनुसार गंगा शहर पुलिस ने नोखा निवासी एक युवक को जानलेवा भी खतरनाक मादक पदार्थ एमडी के साथ दबोचा है आरोपी युवक की पहचान कानपुरा मोहल्ला नोखा निवासी 25 वर्षीय राकेश पुत्र पारसमल ब्राह्मण के रूप में हुई है पुलिस के बताया अनुसार आरोपी से ₹20000 नगद व एक पैकेट एमडी का बरामद हुआ है पैकेट में 10 ग्राम एमडी बताई जा रही है ।पुलिस के अनुसार आरोपी व्हाट्सएप कॉल द्वारा आर्डर लेता है वह नोखा से गंगा शहर एमडी सप्लाई के लिए ही आया था एक ग्राहक को 10 ग्राम एमडी बेच दी जिसके ₹20000 आरोपी के पास से जप्त हुए वह उसी के बताए जा रहे हैं वहीं दूसरे ग्रह को एमडी सप्लाई करनी थी से पहले ही वह पुलिस की पकड़ में आ गया जानकारी में बता दे कि mg3000 से ₹6000 तक बिकती है जबकि राकेश द्वारा एमडी ₹2000 प्रति ग्राम के हिसाब से बेची जा रही थी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है कारवाही थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में की गई है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com