30 July 2022 02:33 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर पुलिस ने शुक्रवार को एक ट्रक की तलाशी ली तो उसमें सामान के बजाय डोडा पोस्त मिले। ट्रक में 11 क्विंटल डोडा व पोस्त बरामद किया गया। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है, वहीं डोडा पोस्त बेचने वाले रैकेट का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस की ओर से इन दिनों मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गजनेर पुलिस ने शुक्रवार काे डोडा पोस्त से भरा एक ट्रक पकड़ा। आरडी 820 पर ट्रक काे रोककर तलाशी ली गई। उसमें 11 क्विंटल 43 किलो डोडा पोस्त भरा हुआ था। माैके से लोहावट के बुधाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। दूसरे मामले में गुरुवार रात गश्त के दाैरान आरडी 837 पर बाइक सवार युवक की रोककर तलाशी ली गई। प्लास्टिक कट्टे में भरा 10 किलो डोडा पोस्त बरामद आरोपी प्रभु सिंह राजपूत निवासी शिवनगर थाना पूगल को गिरफ्तार किया है। डोडा पोस्त से भरा ट्रक झारखंड से लोहावट जा रहा था।
ट्रक को जहां से पुलिस ने जब्त किया है। वहां से थाना गजनेर से दूरी 50 किलोमीटर से अधिक है। पुलिस ने दो अलग-अलग एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अक्टूबर 21 से अब तक 35 क्विंटल 72 किलो डोडा पोस्त, एक किलो अफीम, 29920 नशीली गोलियां और 995 अंग्रेजी व देशी शराब की पेट्टियां बरामद की गई है। टीम में हैड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल रामकुमार, केशराराम, जोगाराम, पंकज कुमार, रविंद्र सिंह,अमेदाराम शामिल रहे।
तस्करों ने बदल लिया रास्ता
थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों के तस्करों ने हाइवे छोड़कर गांव से गुजरने वाले लिंक रोड का उपयोग शुरू कर दिया है। बावजूद टीम ने तत्परता दिखाकर दाे सप्ताह में दूसरा ट्रक पोस्त से भरा पकड़ा। इससे पहले 15 जुलाई काे दरबारी फांटे पर पकड़े गए ट्रक से 17 क्विंटल 60 किलो पोस्त बरामद हुई थी। दूसरी कार्यवाही 29 जुलाई काे 820 आरडी पर की गई। इस ट्रक में 11 क्विंटल 43 किलो डोडा पोस्त भरा हुआ था
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर पुलिस ने शुक्रवार को एक ट्रक की तलाशी ली तो उसमें सामान के बजाय डोडा पोस्त मिले। ट्रक में 11 क्विंटल डोडा व पोस्त बरामद किया गया। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है, वहीं डोडा पोस्त बेचने वाले रैकेट का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस की ओर से इन दिनों मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गजनेर पुलिस ने शुक्रवार काे डोडा पोस्त से भरा एक ट्रक पकड़ा। आरडी 820 पर ट्रक काे रोककर तलाशी ली गई। उसमें 11 क्विंटल 43 किलो डोडा पोस्त भरा हुआ था। माैके से लोहावट के बुधाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। दूसरे मामले में गुरुवार रात गश्त के दाैरान आरडी 837 पर बाइक सवार युवक की रोककर तलाशी ली गई। प्लास्टिक कट्टे में भरा 10 किलो डोडा पोस्त बरामद आरोपी प्रभु सिंह राजपूत निवासी शिवनगर थाना पूगल को गिरफ्तार किया है। डोडा पोस्त से भरा ट्रक झारखंड से लोहावट जा रहा था।
ट्रक को जहां से पुलिस ने जब्त किया है। वहां से थाना गजनेर से दूरी 50 किलोमीटर से अधिक है। पुलिस ने दो अलग-अलग एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अक्टूबर 21 से अब तक 35 क्विंटल 72 किलो डोडा पोस्त, एक किलो अफीम, 29920 नशीली गोलियां और 995 अंग्रेजी व देशी शराब की पेट्टियां बरामद की गई है। टीम में हैड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल रामकुमार, केशराराम, जोगाराम, पंकज कुमार, रविंद्र सिंह,अमेदाराम शामिल रहे।
तस्करों ने बदल लिया रास्ता
थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों के तस्करों ने हाइवे छोड़कर गांव से गुजरने वाले लिंक रोड का उपयोग शुरू कर दिया है। बावजूद टीम ने तत्परता दिखाकर दाे सप्ताह में दूसरा ट्रक पोस्त से भरा पकड़ा। इससे पहले 15 जुलाई काे दरबारी फांटे पर पकड़े गए ट्रक से 17 क्विंटल 60 किलो पोस्त बरामद हुई थी। दूसरी कार्यवाही 29 जुलाई काे 820 आरडी पर की गई। इस ट्रक में 11 क्विंटल 43 किलो डोडा पोस्त भरा हुआ था
RELATED ARTICLES
07 February 2024 02:02 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com