15 January 2022 05:02 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, बीकानेर गुहावटी एक्सप्रेस हादसा को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार ने घायलों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है | गहलोत सरकार ने गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रूपए जबकि सामान्य रूप से घायलों के इलाज में राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी | गौरतलब है कि बीकानेर एक्सप्रेस गुरूवार शाम 5 बजे पश्चिम बंगाल में जलापईगुड़ी और मैनागुड़ी के बीच पटरी से उतर गई थी हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई |
जबकि कई यात्री घायल हो गे थे उत्तर पश्चिमी रेलवे PRO शशिकरण के मुताबिक, ट्रेन में 308 यात्री बीकानेर से और 564 जयपुर से सवार हुए थे | यह ट्रेन बीकानेर से गुहावटी जा रही थी | इसी बिच मैनागूड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ |
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, बीकानेर गुहावटी एक्सप्रेस हादसा को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार ने घायलों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है | गहलोत सरकार ने गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रूपए जबकि सामान्य रूप से घायलों के इलाज में राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी | गौरतलब है कि बीकानेर एक्सप्रेस गुरूवार शाम 5 बजे पश्चिम बंगाल में जलापईगुड़ी और मैनागुड़ी के बीच पटरी से उतर गई थी हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई |
जबकि कई यात्री घायल हो गे थे उत्तर पश्चिमी रेलवे PRO शशिकरण के मुताबिक, ट्रेन में 308 यात्री बीकानेर से और 564 जयपुर से सवार हुए थे | यह ट्रेन बीकानेर से गुहावटी जा रही थी | इसी बिच मैनागूड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ |
RELATED ARTICLES
07 September 2022 05:16 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com