20 July 2023 01:27 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर में एक बार फिर जिला प्रशासन ने करोड़ों रुपए के अवैध खनन के खिलाफ शिकंजा कस दिया है. जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने जिले के हर हिस्से से अवैध खनन परिवहन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए टीमों और संयुक्त दस्तों का गठन करने के आदेश जारी किए हैं. ये टीमें मोबाइल इकाइयों के रूप में कार्य करेंगी और अवैध खनन गतिविधियों के बारे में प्राप्त जानकारी पर तुरंत प्रतिक्रिया देंगी।
उपजिला स्तर पर मोबाइल टीमों का गठन संबंधित उपजिलाधिकारियों के नेतृत्व में किया गया है. बीकानेर उप-जिले की मोबाइल टीम में उप-विभागीय मजिस्ट्रेट अशोक कुमार और सर्कल अधिकारी (पुलिस) शालिनी बजाज शामिल हैं। बज्जू में टीम में उपखण्ड मजिस्ट्रेट हरि सिंह शेखावत और सहायक पुलिस निरीक्षक राकेश स्वामी शामिल हैं। इसी प्रकार कोलायत में उपखण्ड मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार एवं वृत्ताधिकारी अरविन्द, खाजूवाला में उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्योराम वर्मा एवं सहायक पुलिस उपनिरीक्षक चन्द्रप्रकाश तथा छतरगढ़ में उपखण्ड मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार एवं पुलिस निरीक्षक हंसराज लूणा को टीमों में शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक टीम के साथ परिवहन और खनन विभाग के अधिकारी भी हैं।
टीमें टोल नाकों पर निगरानी बनाए रखेंगी। जिला कलक्टर ने बताया कि संयुक्त दस्ते में राजस्व, पुलिस, परिवहन और खनन विभाग के कर्मी शामिल हैं। ये दस्ते अवैध खनन से संबंधित किसी भी परिवहन की जांच के लिए टोल चौकियों से गुजरने वाले वाहनों का निरीक्षण करेंगे।
दस्ते विभिन्न टोल चौकियों पर अपना अभियान चलाएंगे, जिनमें कोलायत रोड पर सालासर टोल प्लाजा, पूगल रोड पर नूरसर फाटा, जामसर टोल प्लाजा और जयपुर जोधपुर बाईपास टोल प्लाजा शामिल हैं। इन गतिविधियों की रिपोर्ट प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से पूर्व खनन अभियंता को प्रस्तुत करनी होगी तथा खनन अभियंता प्रातः साढ़े दस बजे तक रिपोर्ट जिला कलक्टर को प्रस्तुत करेंगे।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर में एक बार फिर जिला प्रशासन ने करोड़ों रुपए के अवैध खनन के खिलाफ शिकंजा कस दिया है. जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने जिले के हर हिस्से से अवैध खनन परिवहन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए टीमों और संयुक्त दस्तों का गठन करने के आदेश जारी किए हैं. ये टीमें मोबाइल इकाइयों के रूप में कार्य करेंगी और अवैध खनन गतिविधियों के बारे में प्राप्त जानकारी पर तुरंत प्रतिक्रिया देंगी।
उपजिला स्तर पर मोबाइल टीमों का गठन संबंधित उपजिलाधिकारियों के नेतृत्व में किया गया है. बीकानेर उप-जिले की मोबाइल टीम में उप-विभागीय मजिस्ट्रेट अशोक कुमार और सर्कल अधिकारी (पुलिस) शालिनी बजाज शामिल हैं। बज्जू में टीम में उपखण्ड मजिस्ट्रेट हरि सिंह शेखावत और सहायक पुलिस निरीक्षक राकेश स्वामी शामिल हैं। इसी प्रकार कोलायत में उपखण्ड मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार एवं वृत्ताधिकारी अरविन्द, खाजूवाला में उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्योराम वर्मा एवं सहायक पुलिस उपनिरीक्षक चन्द्रप्रकाश तथा छतरगढ़ में उपखण्ड मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार एवं पुलिस निरीक्षक हंसराज लूणा को टीमों में शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक टीम के साथ परिवहन और खनन विभाग के अधिकारी भी हैं।
टीमें टोल नाकों पर निगरानी बनाए रखेंगी। जिला कलक्टर ने बताया कि संयुक्त दस्ते में राजस्व, पुलिस, परिवहन और खनन विभाग के कर्मी शामिल हैं। ये दस्ते अवैध खनन से संबंधित किसी भी परिवहन की जांच के लिए टोल चौकियों से गुजरने वाले वाहनों का निरीक्षण करेंगे।
दस्ते विभिन्न टोल चौकियों पर अपना अभियान चलाएंगे, जिनमें कोलायत रोड पर सालासर टोल प्लाजा, पूगल रोड पर नूरसर फाटा, जामसर टोल प्लाजा और जयपुर जोधपुर बाईपास टोल प्लाजा शामिल हैं। इन गतिविधियों की रिपोर्ट प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से पूर्व खनन अभियंता को प्रस्तुत करनी होगी तथा खनन अभियंता प्रातः साढ़े दस बजे तक रिपोर्ट जिला कलक्टर को प्रस्तुत करेंगे।
RELATED ARTICLES
15 December 2022 12:33 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com