02 March 2022 03:38 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार यदि आप बीकानेर के भीड़भाड़ वाले यानी की कोटगेट जा रहे है तो संभल जाइये। प्रशासन ने कोटगेट क्षेत्र में यातायात भार को कम करने के लिए 04 मार्च से वन-वे यातायात व्यवस्था की है। जिसका पालन आपको भी करना होगा।
ये रहेगी यातायात व्यवस्था
फड़ पॉइंट से कोटगेट तक 250 मीटर के हिस्से में आमने-सामने ट्रैफिक नहीं चलेगा। शहर में रोज करीब 50 हजार लोग कोटगेट रेलवे क्रॉसिंग पर जाम में फंसते हैं। क्रॉसिंग बंद होने पर लंबा जाम लग जाता है। आमजन को इससे राहत देने के लिए प्रशासन ने फड़ पॉइंट से कोटगेट तक वन-वे करने का निर्णय लिया है। चार मार्च से केईएम रोड से कोटगेट जाने वाले लोग फड़ पॉइंट से सांखला फाटक और सट्टा बाजार होते हुए कोटगेट पहुंचेंगे। कोटगेट से केईएम रोड की तरफ आने वाले वाहन पहले की तरह सीधे आ सकेंगे, लेकिन, कोटगेट से सट्टा बाजार की तरफ जाने वालों को फड़ पॉइंट से सांखला बाजार होते हुए जाना पड़ेगा। इसके अलावा रेलवे स्टेशन की तरफ से केईएम रोड जाने वालों को भी सट्टा बाजार और कोटगेट क्रॉसिंग होते हुए जाना होगा। प्रायोगिक तौर पर शुरू होने वाली इस व्यवस्था में फड़ पॉइंट से कोटगेट तक एकतरफा ट्रैफिक होने के कारण दबाव कम होगा।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार यदि आप बीकानेर के भीड़भाड़ वाले यानी की कोटगेट जा रहे है तो संभल जाइये। प्रशासन ने कोटगेट क्षेत्र में यातायात भार को कम करने के लिए 04 मार्च से वन-वे यातायात व्यवस्था की है। जिसका पालन आपको भी करना होगा।
ये रहेगी यातायात व्यवस्था
फड़ पॉइंट से कोटगेट तक 250 मीटर के हिस्से में आमने-सामने ट्रैफिक नहीं चलेगा। शहर में रोज करीब 50 हजार लोग कोटगेट रेलवे क्रॉसिंग पर जाम में फंसते हैं। क्रॉसिंग बंद होने पर लंबा जाम लग जाता है। आमजन को इससे राहत देने के लिए प्रशासन ने फड़ पॉइंट से कोटगेट तक वन-वे करने का निर्णय लिया है। चार मार्च से केईएम रोड से कोटगेट जाने वाले लोग फड़ पॉइंट से सांखला फाटक और सट्टा बाजार होते हुए कोटगेट पहुंचेंगे। कोटगेट से केईएम रोड की तरफ आने वाले वाहन पहले की तरह सीधे आ सकेंगे, लेकिन, कोटगेट से सट्टा बाजार की तरफ जाने वालों को फड़ पॉइंट से सांखला बाजार होते हुए जाना पड़ेगा। इसके अलावा रेलवे स्टेशन की तरफ से केईएम रोड जाने वालों को भी सट्टा बाजार और कोटगेट क्रॉसिंग होते हुए जाना होगा। प्रायोगिक तौर पर शुरू होने वाली इस व्यवस्था में फड़ पॉइंट से कोटगेट तक एकतरफा ट्रैफिक होने के कारण दबाव कम होगा।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com