10 February 2022 03:47 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार चुरू जयपुर रोड पर बुधवार देर रात को ट्रेलर और ट्रक कि आमने सामने भिड़त हो गयी हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर घायल हो गये जिनको एम्बुलेंस से राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल के इमर्जेसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है सुचना मिलने पर अस्पताल चौकी के पुलिसकर्मी इमरजेंसी वार्ड में पहुचे और घायलों की जानकारी ली पुलिस के अनुसार किशनगढ़ अजमेर निवासी सोनू पुत्र सतवीर रिंग्स से ट्रक में टाइल भरकर हिसार जा रहा था जबकि किशनगढ़ अजमेर निवासी बबलू पुत्र लादूराम ट्रेलर में हिसार से चावल भरकर आ रहा था रतननगर से 2 किलोमीटर से आगे ओवरटेक करते समय दोनों वाहनों में भिड़त हो गयी हादसे में दोनों ड्राइवर घायल की सुचना पर पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस से डीबी अस्पताल पहुचाया जहा फ़िलहाल दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार चुरू जयपुर रोड पर बुधवार देर रात को ट्रेलर और ट्रक कि आमने सामने भिड़त हो गयी हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर घायल हो गये जिनको एम्बुलेंस से राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल के इमर्जेसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है सुचना मिलने पर अस्पताल चौकी के पुलिसकर्मी इमरजेंसी वार्ड में पहुचे और घायलों की जानकारी ली पुलिस के अनुसार किशनगढ़ अजमेर निवासी सोनू पुत्र सतवीर रिंग्स से ट्रक में टाइल भरकर हिसार जा रहा था जबकि किशनगढ़ अजमेर निवासी बबलू पुत्र लादूराम ट्रेलर में हिसार से चावल भरकर आ रहा था रतननगर से 2 किलोमीटर से आगे ओवरटेक करते समय दोनों वाहनों में भिड़त हो गयी हादसे में दोनों ड्राइवर घायल की सुचना पर पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस से डीबी अस्पताल पहुचाया जहा फ़िलहाल दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com