05 December 2021 01:18 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी अनुसार गुजरात से करीब चालीस लाख रुपए का सोलर प्लांट का सामान लेकर गायब हुए ट्रक चालक को तो पुलिस गिरफ्तार नही कर सकी है| लेकिन चोरी का सामान खरीदने वाले शख्स को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है| श्रीडूंगरगढ़ पुलिस अब ट्रक मालिक और उसके साथी को ढूढ रही है दरसल 17 नवम्बर को गुजरात से एक शख्स ने एक ट्रक से 39 लाख 50 हजार रुपए के सोलर पैनल बीकानेर के लिए रवाना किये थे| बीस नवम्बर को भी ट्रक बीकानेर नही पहुचा तो सोलर प्लांट भेजने वाली सूर्या कम्पनी ने ट्रक को ढूढना शुरू किया| ये ट्रक बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में मिल गया लेकिन इसमें सोल्लर पैनल नही थे| जाँच में पता चला की सोल्लर पैनल तो हरियाणा के एक व्यपारी को बेच दिए गये है| ये सोलर पैनल जगदीश खत्री निवासी ओसिया जिला जोधपुर ने बेचे थे| श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने उसे देचू से गिरफ्तार कर लिया| उसे शनिवार को ही अदालत में पेश किया गया, जहा से उसे दो दिन की रिमांड दिया गया है| ड्राइवर व ट्रक मालिक अभी पुलिस के हाथ में नही आये है| उल्लेखनीय है की बीकानेर में जगह जगह लग रहे सोलर प्लांट के लिए सोलर पैनल गुजरात से ही बीकानेर आते है| सोलर पैनल की चोरी के दर्जनों मामले सामने आ रहे है| अब तक प्लांट पर लगे पनेल चोरी हो रहे थे| लेकिन यह मामला इन सब से अलग था| जब सोलर पेनल से भरे ट्रक को ही गायब कर लिया था|
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी अनुसार गुजरात से करीब चालीस लाख रुपए का सोलर प्लांट का सामान लेकर गायब हुए ट्रक चालक को तो पुलिस गिरफ्तार नही कर सकी है| लेकिन चोरी का सामान खरीदने वाले शख्स को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है| श्रीडूंगरगढ़ पुलिस अब ट्रक मालिक और उसके साथी को ढूढ रही है दरसल 17 नवम्बर को गुजरात से एक शख्स ने एक ट्रक से 39 लाख 50 हजार रुपए के सोलर पैनल बीकानेर के लिए रवाना किये थे| बीस नवम्बर को भी ट्रक बीकानेर नही पहुचा तो सोलर प्लांट भेजने वाली सूर्या कम्पनी ने ट्रक को ढूढना शुरू किया| ये ट्रक बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में मिल गया लेकिन इसमें सोल्लर पैनल नही थे| जाँच में पता चला की सोल्लर पैनल तो हरियाणा के एक व्यपारी को बेच दिए गये है| ये सोलर पैनल जगदीश खत्री निवासी ओसिया जिला जोधपुर ने बेचे थे| श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने उसे देचू से गिरफ्तार कर लिया| उसे शनिवार को ही अदालत में पेश किया गया, जहा से उसे दो दिन की रिमांड दिया गया है| ड्राइवर व ट्रक मालिक अभी पुलिस के हाथ में नही आये है| उल्लेखनीय है की बीकानेर में जगह जगह लग रहे सोलर प्लांट के लिए सोलर पैनल गुजरात से ही बीकानेर आते है| सोलर पैनल की चोरी के दर्जनों मामले सामने आ रहे है| अब तक प्लांट पर लगे पनेल चोरी हो रहे थे| लेकिन यह मामला इन सब से अलग था| जब सोलर पेनल से भरे ट्रक को ही गायब कर लिया था|
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com