06 May 2021 03:52 PM
.jpg)
भीलवाड़ा :- शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के उपनगर सांगानेर में बेहद हैरान कर देने वाली घटना हुई.
यहां पिता की मौत के तीसरे दिन अस्थियां लेने श्मशान घाट पहुंचे तीन भाइयों में से दो के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते मामला मारपीट तक जा पहुंचा. इस दौरान अन्य शव का अंतिम संस्कार करने आए लोगों ने उन्हें बीच-बचाव कर छुड़वाया.
सांगानेर चौकी के दीवान देवीलाल ने बताया कि सांगानेर के बुजुर्ग प्रताप राव की मौत के तीसरे दिन उनके तीन बेटे धर्म सिंह राव, पप्पू राव और रघुनाथ राव बुधवार को श्मशान घाट में पिता की अस्थियां लेने पहुंचे थे. इस दौरान पुश्तैनी जमीन को लेकर धर्म सिंह राव और रघुनाथ राव वहीं झगड़ पड़े और बात मारपीट तक जा पहुंची. इस दौरान श्मशान घाट में शव का दाह संस्कार करने आए अन्य लोगों ने उन्हें छुड़वाया. पुलिस ने दोनों भाइयों को आगे झगड़ा नहीं करने के लिए पाबंद किया है.
भीलवाड़ा :- शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के उपनगर सांगानेर में बेहद हैरान कर देने वाली घटना हुई.
यहां पिता की मौत के तीसरे दिन अस्थियां लेने श्मशान घाट पहुंचे तीन भाइयों में से दो के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते मामला मारपीट तक जा पहुंचा. इस दौरान अन्य शव का अंतिम संस्कार करने आए लोगों ने उन्हें बीच-बचाव कर छुड़वाया.
सांगानेर चौकी के दीवान देवीलाल ने बताया कि सांगानेर के बुजुर्ग प्रताप राव की मौत के तीसरे दिन उनके तीन बेटे धर्म सिंह राव, पप्पू राव और रघुनाथ राव बुधवार को श्मशान घाट में पिता की अस्थियां लेने पहुंचे थे. इस दौरान पुश्तैनी जमीन को लेकर धर्म सिंह राव और रघुनाथ राव वहीं झगड़ पड़े और बात मारपीट तक जा पहुंची. इस दौरान श्मशान घाट में शव का दाह संस्कार करने आए अन्य लोगों ने उन्हें छुड़वाया. पुलिस ने दोनों भाइयों को आगे झगड़ा नहीं करने के लिए पाबंद किया है.
RELATED ARTICLES
10 March 2022 01:09 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com