16 February 2022 02:33 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार गुजरात में सूरत में काम रेज के निकट पसोदरा मैं दिल को झकझोर करने वाली एक दुखद घटना सामने आई है , यहां एक 21 वर्षीय युवती का सरफिरे युवक ने सबके सामने कत्ल कर दिया, वह युवती से एकतरफा प्यार करता था और प्यार में इस कदर अंधा हो गया था कि इंसानियत भूल गया। और सबसे बड़ी बात यह है कि युवती को बचाने के लिए उसका भाई भी आया उसको भी युवक ने चाकू से घायल कर दिया। इस घटना के बाद पूरे शहर में जनता में आक्रोश है और हत्यारे को फांसी देने की मांग की जा रही है। युवक ने युवती को मारने के बाद खुद भी जान देने की कोशिश की। पुलिस जानकारी देते हुए बताया युवक को गिरफ्तार कर लिया है उसका नाम फेनिल है। उसने सारे रहा युवती को मारा लोगों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए घटना के वक्त आस पास बहुत से लोग इकट्ठे हो गए थे और यहां तक कि युवती के भाई ने भी उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उसने चाकू से वार करके उसे भी घायल कर दिया, यूपी को मारने के बाद उसने खुद भी ध्यान देने की कोशिश की और फरार हो गया कहीं जाकर नशे की गोलियां खा ली गिरफ्तार करने के बाद उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे मंगलवार को डिस्चार्ज किया उसके बाद पुलिस ने वापस उसे धर दिया
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार गुजरात में सूरत में काम रेज के निकट पसोदरा मैं दिल को झकझोर करने वाली एक दुखद घटना सामने आई है , यहां एक 21 वर्षीय युवती का सरफिरे युवक ने सबके सामने कत्ल कर दिया, वह युवती से एकतरफा प्यार करता था और प्यार में इस कदर अंधा हो गया था कि इंसानियत भूल गया। और सबसे बड़ी बात यह है कि युवती को बचाने के लिए उसका भाई भी आया उसको भी युवक ने चाकू से घायल कर दिया। इस घटना के बाद पूरे शहर में जनता में आक्रोश है और हत्यारे को फांसी देने की मांग की जा रही है। युवक ने युवती को मारने के बाद खुद भी जान देने की कोशिश की। पुलिस जानकारी देते हुए बताया युवक को गिरफ्तार कर लिया है उसका नाम फेनिल है। उसने सारे रहा युवती को मारा लोगों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए घटना के वक्त आस पास बहुत से लोग इकट्ठे हो गए थे और यहां तक कि युवती के भाई ने भी उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उसने चाकू से वार करके उसे भी घायल कर दिया, यूपी को मारने के बाद उसने खुद भी ध्यान देने की कोशिश की और फरार हो गया कहीं जाकर नशे की गोलियां खा ली गिरफ्तार करने के बाद उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे मंगलवार को डिस्चार्ज किया उसके बाद पुलिस ने वापस उसे धर दिया
RELATED ARTICLES
12 November 2022 03:56 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com