23 March 2022 02:22 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार शहर की ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार के लिये संभागीय आयुक्त के आव्हान प्रशासन और पुलिस की ओर बरती जा रही सख्ती को लेकर केईएम रोड़ के दुकानदारों में आक्रोश की लहर कायम हो गई है। आज केईएम रोड के दुकानदारों ने अपनी दुकानो को बंद कर दी खबर मिली है कि इस मामले में दुकानदारों ने प्रशासन और पुलिस के खिलाफ आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाई है।
इसे लेकर आज केईएम रोड दुकानदार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अपने सभी प्रतिष्ठान बंद कर दिए उनका कहना है ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के चलते ग्राहकों का दुकान पर आना मुश्किल हो गया है पुलिस प्रशासन की सकती के कारण उनका धंधा चौपट हो रहा है इसको लेकर आज केईएम रोड एसोसिएशन ने एक राय होकर अपने सभी प्रतिष्ठान बंद कर दिए और उनकी मांग है जब तक ग्राहकों को केईएम रोड तक नहीं आने दिया जाएगा तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।सारे दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर के प्रेमजी पॉइंट पर इकट्ठा होगये है और प्रशासन के खिलाफ कर रहे है नारेबाजी। जोग संजोग सवांददाता अवन्तिका जोशी के साथ केमरा मेन राकेश गहलोत.............
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार शहर की ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार के लिये संभागीय आयुक्त के आव्हान प्रशासन और पुलिस की ओर बरती जा रही सख्ती को लेकर केईएम रोड़ के दुकानदारों में आक्रोश की लहर कायम हो गई है। आज केईएम रोड के दुकानदारों ने अपनी दुकानो को बंद कर दी खबर मिली है कि इस मामले में दुकानदारों ने प्रशासन और पुलिस के खिलाफ आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाई है।
इसे लेकर आज केईएम रोड दुकानदार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अपने सभी प्रतिष्ठान बंद कर दिए उनका कहना है ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के चलते ग्राहकों का दुकान पर आना मुश्किल हो गया है पुलिस प्रशासन की सकती के कारण उनका धंधा चौपट हो रहा है इसको लेकर आज केईएम रोड एसोसिएशन ने एक राय होकर अपने सभी प्रतिष्ठान बंद कर दिए और उनकी मांग है जब तक ग्राहकों को केईएम रोड तक नहीं आने दिया जाएगा तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।सारे दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर के प्रेमजी पॉइंट पर इकट्ठा होगये है और प्रशासन के खिलाफ कर रहे है नारेबाजी। जोग संजोग सवांददाता अवन्तिका जोशी के साथ केमरा मेन राकेश गहलोत.............
RELATED ARTICLES
28 March 2023 01:46 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com