17 September 2023 07:27 PM

जोग संजोग टाइम्स,
मरुधर महिला मंच बीकानेर विभाग की तरफ से मातृशक्ति का सम्मेलन का आयोजन किया गया इस सम्मेलन में भारतीय स्त्री दर्शन महिलाओं की स्थानीय समस्या स्थिति व समाधान देश के विकास में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा की गई इस सम्मेलन में बीकानेर विभाग की महिलाओं ने सक्रिय भूमि का निभाते हुए लगभग 2800 महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इसमें छतरगढ़ नोखा नागौर एवं बीकानेर के आसपास के इलाकों से महिलाओं ने आकर अपनी भागीदारी निभाई कार्यक्रम में तेज बारिश भी इन महिलाओं को नहीं रोक पाई और इतना जबरदस्त उत्साह के साथ सभी ने इसमें भाग लिया *कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र के दौरान सामूहिक गीत व अतिथियों का परिचय एवं स्वागत के साथ सम्मेलन प्रस्तावना रखी गई सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्मेलन विभाग संयोजिका संगीता यादव ने प्रस्तावना उद्बोधन दिया ,*काव्य गीत चंद्रकला शर्मा ने दिया मुख्य वक्ता के रूप में गंगानगर की सिमरनजीत कौर वी जोधपुर से आई जोधपुर महिला समन्वयक संयोजिका श्रीमती पुष्पा जांगिड़ थीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती माधवी एवं श्रीमती कांता जी यादव थी चर्चा में अनिल पुरोहित विजय श्रीजी एवं जोधपुर से आई रेखा मुकेश जी थी उन्होंने प्रश्नोत्तर काल में महिलाओं के प्रश्नों का जवाब दिया इस अवसर पर बीकानेर की प्रथम नागरिक सुशीला कंवर राजपुरोहित भी मौजूद थी और उनके साथ ही बीकानेर की प्रमुख हस्तियां मौजूद थी तेज बारिश भी महिलाओं के आत्मविश्वास को नहीं डिगा पाई और तेज बारिश में भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनी रहीं कार्यक्रम का मंच संचालन डॉक्टर सुषमा बिस्सा ने किया सुमन छाजेड़ मीनाक्षी सोनी सुधा आचार्य अभिलाषा बिकोनियाजी ललिता गुप्ता एवं विमल सिरोलिया सुनीता गुर्जर सरिता नाहटा ने अतिथियों को शॉल एवं मोमेंटो भेंट किया चंचल कच्छावा ने आभार प्रकट किया एवं इस अवसर पर बीकानेर के गण मान्य महिलाओं में हर क्षेत्र की महिलाओं ने भागीदारी निभाई इस कार्यक्रम में लगभग 2800 महिलाओं ने अपनी भूमिका निभाई मंच पर रंगोली का बनाने का कार्य ज्योतिष स्वामी ने किया कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात सारी महिलाओं ने सामूहिक सहभोज का आनंद लिया
जोग संजोग टाइम्स,
मरुधर महिला मंच बीकानेर विभाग की तरफ से मातृशक्ति का सम्मेलन का आयोजन किया गया इस सम्मेलन में भारतीय स्त्री दर्शन महिलाओं की स्थानीय समस्या स्थिति व समाधान देश के विकास में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा की गई इस सम्मेलन में बीकानेर विभाग की महिलाओं ने सक्रिय भूमि का निभाते हुए लगभग 2800 महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इसमें छतरगढ़ नोखा नागौर एवं बीकानेर के आसपास के इलाकों से महिलाओं ने आकर अपनी भागीदारी निभाई कार्यक्रम में तेज बारिश भी इन महिलाओं को नहीं रोक पाई और इतना जबरदस्त उत्साह के साथ सभी ने इसमें भाग लिया

कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र के दौरान सामूहिक गीत व अतिथियों का परिचय एवं स्वागत के साथ सम्मेलन प्रस्तावना रखी गई सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्मेलन विभाग संयोजिका संगीता यादव ने प्रस्तावना उद्बोधन दिया ,

काव्य गीत चंद्रकला शर्मा ने दिया मुख्य वक्ता के रूप में गंगानगर की सिमरनजीत कौर वी जोधपुर से आई जोधपुर महिला समन्वयक संयोजिका श्रीमती पुष्पा जांगिड़ थीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती माधवी एवं श्रीमती कांता जी यादव थी चर्चा में अनिल पुरोहित विजय श्रीजी एवं जोधपुर से आई रेखा मुकेश जी थी उन्होंने प्रश्नोत्तर काल में महिलाओं के प्रश्नों का जवाब दिया इस अवसर पर बीकानेर की प्रथम नागरिक सुशीला कंवर राजपुरोहित भी मौजूद थी और उनके साथ ही बीकानेर की प्रमुख हस्तियां मौजूद थी तेज बारिश भी महिलाओं के आत्मविश्वास को नहीं डिगा पाई और तेज बारिश में भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनी रहीं कार्यक्रम का मंच संचालन डॉक्टर सुषमा बिस्सा ने किया सुमन छाजेड़ मीनाक्षी सोनी सुधा आचार्य अभिलाषा बिकोनियाजी ललिता गुप्ता एवं विमल सिरोलिया सुनीता गुर्जर सरिता नाहटा ने अतिथियों को शॉल एवं मोमेंटो भेंट किया चंचल कच्छावा ने आभार प्रकट किया एवं इस अवसर पर बीकानेर के गण मान्य महिलाओं में हर क्षेत्र की महिलाओं ने भागीदारी निभाई इस कार्यक्रम में लगभग 2800 महिलाओं ने अपनी भूमिका निभाई मंच पर रंगोली का बनाने का कार्य ज्योतिष स्वामी ने किया कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात सारी महिलाओं ने सामूहिक सहभोज का आनंद लिया
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
