04 August 2022 01:00 PM
बीकानेर। पानी में गिरने से युवती की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है । घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर की है । इस सम्बंध में गंगाशहर थाने में हैड कांस्टेबल रामलाल ने बताया कि युवती कैंसर पीडित थी और बीते तीन सालों से उसका इलाज चल रहा था । बीती रात युवती भी अपने परिजनो के साथ सो गयी थी । जिसके बाद सुबह उठ कर देखा तो युवती अपनी जगह नहीं मिली । इधर – उधर पता करने पर पानी में गिरी हुई मिली । युवती की पहचान गोपीकिशन जाट की बेटी तान्या के रूप में हुई है जो कि 20 वर्ष की है । पुलिस ने शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है
बीकानेर। पानी में गिरने से युवती की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है । घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर की है । इस सम्बंध में गंगाशहर थाने में हैड कांस्टेबल रामलाल ने बताया कि युवती कैंसर पीडित थी और बीते तीन सालों से उसका इलाज चल रहा था । बीती रात युवती भी अपने परिजनो के साथ सो गयी थी । जिसके बाद सुबह उठ कर देखा तो युवती अपनी जगह नहीं मिली । इधर – उधर पता करने पर पानी में गिरी हुई मिली । युवती की पहचान गोपीकिशन जाट की बेटी तान्या के रूप में हुई है जो कि 20 वर्ष की है । पुलिस ने शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com