15 August 2022 01:40 PM
बीकानेर । पाँचू थाना इलाक़े में हत्या कर सबूत मिटाने का मामला सामने आया है । इस आशय का आरोप पांचू थाने में ढींगसरी निवासी मदनसिंह ने श्रवण सिंह पुत्र पन्ने सिंह , प्रेम सिंह पुत्र मनोहर सिंह , भरतसिंह पुत्र किशनङ्क्षसह , अशरफ खान पुत्र बाबू खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । घटना निम्ब का तालाब रोही किशनासर में 6 अगस्त की रात की है । इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके बेटे पिंटु के साथ बेरहमी के साथ मारपीट करते हुए हत्या कर दी । जिसके बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए शव को तालाब में फेंक दिया । प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 302 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
बीकानेर । पाँचू थाना इलाक़े में हत्या कर सबूत मिटाने का मामला सामने आया है । इस आशय का आरोप पांचू थाने में ढींगसरी निवासी मदनसिंह ने श्रवण सिंह पुत्र पन्ने सिंह , प्रेम सिंह पुत्र मनोहर सिंह , भरतसिंह पुत्र किशनङ्क्षसह , अशरफ खान पुत्र बाबू खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । घटना निम्ब का तालाब रोही किशनासर में 6 अगस्त की रात की है । इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके बेटे पिंटु के साथ बेरहमी के साथ मारपीट करते हुए हत्या कर दी । जिसके बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए शव को तालाब में फेंक दिया । प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 302 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com