26 February 2022 11:25 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने ऑनलाइन वेब पोर्टल द वायर, उसके एडिटर्स और लेखको पर 100 करोड़ रुपए के मानहानि का मुकदमा तेलंगाना के स्थानीय कोर्ट में दायर किया है। रंगारेड्डी की स्थानीय कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए मीडिया संस्थान को 14 न्यूज़ आर्टिकल को डिलिट करने के लिए भी कहा है साथ ही आदेश दिया है कि वैक्सीन निर्मात कंपनी और उसके वैक्सीन पर कोई भी लेख न प्रकाशित करे.
भारत बायोटेक ने अपनी याचिका में कहा कि द वायर ने ऐसे लेख प्रकाशित किए हैं जिनमें भारत बायोटेक और कोवैक्सिन के खिलाफ कंपनी की प्रतिष्ठा को कमजोर करने के इरादे से झूठे आरोप लगाए गए थे। इस याचिका में द वायर चलाने वाली कंपनी फाउंडेशन फॉर इंडीपेंडेंट जर्नलिज्म, सिद्धार्थ वरदराजन, एसआर भाटिया, एमके वेणु, नीता सांघी, एम. वासुदेवन, शोभन सक्सेना, फ्लोरेंसिया कोस्ता, पीए मुरुगन, बनजोत कौर, प्रियंका पुल्ला, सिराज अली और जेएन राव के खिलाफ केस किया गया है.।द वायर के फाउंडिग एडिटर सिद्धार्थ वरदराजन ने ट्वीट कर कहा, “हमें कोर्ट का कभी न कोई नोटिस मिला और न ही भारत बायोटेक ने जो गलत आरोप लगाए हैं उसका जवाब देने का समय दिया गया.”
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने ऑनलाइन वेब पोर्टल द वायर, उसके एडिटर्स और लेखको पर 100 करोड़ रुपए के मानहानि का मुकदमा तेलंगाना के स्थानीय कोर्ट में दायर किया है। रंगारेड्डी की स्थानीय कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए मीडिया संस्थान को 14 न्यूज़ आर्टिकल को डिलिट करने के लिए भी कहा है साथ ही आदेश दिया है कि वैक्सीन निर्मात कंपनी और उसके वैक्सीन पर कोई भी लेख न प्रकाशित करे.
भारत बायोटेक ने अपनी याचिका में कहा कि द वायर ने ऐसे लेख प्रकाशित किए हैं जिनमें भारत बायोटेक और कोवैक्सिन के खिलाफ कंपनी की प्रतिष्ठा को कमजोर करने के इरादे से झूठे आरोप लगाए गए थे। इस याचिका में द वायर चलाने वाली कंपनी फाउंडेशन फॉर इंडीपेंडेंट जर्नलिज्म, सिद्धार्थ वरदराजन, एसआर भाटिया, एमके वेणु, नीता सांघी, एम. वासुदेवन, शोभन सक्सेना, फ्लोरेंसिया कोस्ता, पीए मुरुगन, बनजोत कौर, प्रियंका पुल्ला, सिराज अली और जेएन राव के खिलाफ केस किया गया है.।द वायर के फाउंडिग एडिटर सिद्धार्थ वरदराजन ने ट्वीट कर कहा, “हमें कोर्ट का कभी न कोई नोटिस मिला और न ही भारत बायोटेक ने जो गलत आरोप लगाए हैं उसका जवाब देने का समय दिया गया.”
RELATED ARTICLES
01 June 2021 04:47 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com