17 August 2021 06:25 PM
बीकानेर, जिले के गंगाशहर थाना क्षेत्र में युवक ने एक युवती की अश्लील फोटो खींचकर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। आरोप है कि यह काम युवती की सहेली के भाई ने ही किया। पीड़ित युवती ने सहेली के भाई के खिलाफ गंगाशहर थाने दी रिपोर्ट में बताया कि है कि उसकी दोस्त के घर आना-जाना था।…. ने अपने भाई…. से मिलवाया जो बाद में शादी का दबाव डालने लगा। 14 मई को ईद वाले दिन वह…. को मुबारकबाद देने उसके घर गई तो…. ने मौका देखकर उसे पकड़ लिया और अपने मोबाइल से जबरन अश्लील फोटो खींच ली। तीन-चार दिन बाद फोटो वायरल करने की धमकी देकर रात को एक बजे उसके घर आया और ऊपर छत पर बुलाकर दुष्कर्म किया। कुछ दिन बाद रात को घर से बुलाया और कार में जयपुर ले गया। वहां से हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर भी ले गया। एसएचओ राणीदान उज्ज्वल ने बताया कि युवती के लापता होने पर पूर्व में परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। अब रिपोर्ट देने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती का मेडिकल मुआयना करवाया गया है।
बीकानेर, जिले के गंगाशहर थाना क्षेत्र में युवक ने एक युवती की अश्लील फोटो खींचकर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। आरोप है कि यह काम युवती की सहेली के भाई ने ही किया। पीड़ित युवती ने सहेली के भाई के खिलाफ गंगाशहर थाने दी रिपोर्ट में बताया कि है कि उसकी दोस्त के घर आना-जाना था।…. ने अपने भाई…. से मिलवाया जो बाद में शादी का दबाव डालने लगा। 14 मई को ईद वाले दिन वह…. को मुबारकबाद देने उसके घर गई तो…. ने मौका देखकर उसे पकड़ लिया और अपने मोबाइल से जबरन अश्लील फोटो खींच ली। तीन-चार दिन बाद फोटो वायरल करने की धमकी देकर रात को एक बजे उसके घर आया और ऊपर छत पर बुलाकर दुष्कर्म किया। कुछ दिन बाद रात को घर से बुलाया और कार में जयपुर ले गया। वहां से हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर भी ले गया। एसएचओ राणीदान उज्ज्वल ने बताया कि युवती के लापता होने पर पूर्व में परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। अब रिपोर्ट देने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती का मेडिकल मुआयना करवाया गया है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com