28 February 2022 02:24 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार चुरू जिले की तारानगर पोलिस ने रविवार देर रात नाकाबंदी में एक ट्रक से 1 क्विंटल 41 किलो ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है पुलिस ने डोडा पोस्त की तस्करी करने वाले 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है प्राथमिक पूछताछ में तस्करों ने बताया की केमिकल पाउडर गुजरात से लाये थे और पटियाला ले जा रहे थे रास्ते में चितोडगढ़ से डोडा पोस्त लिया था तस्करों ने पहली बार तस्करी करना बताया है पुलिस की और से पकड़े गये डोडा पोस्त की कीमत करीब 5 लाख रुपय बताई जा रही है
शक होने पर पुलिस ने ली तलाशी
थानाधिकारी गोविंद राम बिश्नोई ने बताया की नेशनल हाईवे-52 पर हडियाल गांव के पास रविवार देर रात नाकाबंदी कर रखी थी इस दोरान सामने से आ रहे ट्रक को रुकने का इशारा किया ट्रक ड्राईवर से पूछताछ करने पर उसने ट्रक में केमिकल पाउडर के ड्रम होना बताया और उसकी बिल्टी दिखायी पुलिस से बातचीत के दोरान ट्रक में बेठे दोनों युवक हडबडाते नजर आये शक होने पर ट्रक की तलाशी ली तो तिरपाल के नीचे 5 कट्टो में डोडा पोस्ट चुरा और छिलका भरा था जिसका वजन करीब 1 क्विंटल 41 किलो 500 ग्राम था पुलिस ने ट्रक में सवार टिकेत नगर उतर प्रदेश निवासी यशवंत कुमार और नौली जौनपुर निवासी अर्जुन को गिरफ्तार किया है मामले की जाँच दूधवाखारा थानाधिकारी राधेश्याम थालोड़ को दी गयी है
एसपी करेंगे समान्नित
कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी गोविन्दराम बिश्नोई हेड कोंस्टेबल महावीर, कोंस्टेबल राजेन्द्र, धर्मवीर, महेंद्र, उमेश, ओमप्रकाश, व बलजिंदर शामिल है टीम को एसपी डीआनन्द की और से सम्मानित किया जायेगा
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार चुरू जिले की तारानगर पोलिस ने रविवार देर रात नाकाबंदी में एक ट्रक से 1 क्विंटल 41 किलो ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है पुलिस ने डोडा पोस्त की तस्करी करने वाले 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है प्राथमिक पूछताछ में तस्करों ने बताया की केमिकल पाउडर गुजरात से लाये थे और पटियाला ले जा रहे थे रास्ते में चितोडगढ़ से डोडा पोस्त लिया था तस्करों ने पहली बार तस्करी करना बताया है पुलिस की और से पकड़े गये डोडा पोस्त की कीमत करीब 5 लाख रुपय बताई जा रही है
शक होने पर पुलिस ने ली तलाशी
थानाधिकारी गोविंद राम बिश्नोई ने बताया की नेशनल हाईवे-52 पर हडियाल गांव के पास रविवार देर रात नाकाबंदी कर रखी थी इस दोरान सामने से आ रहे ट्रक को रुकने का इशारा किया ट्रक ड्राईवर से पूछताछ करने पर उसने ट्रक में केमिकल पाउडर के ड्रम होना बताया और उसकी बिल्टी दिखायी पुलिस से बातचीत के दोरान ट्रक में बेठे दोनों युवक हडबडाते नजर आये शक होने पर ट्रक की तलाशी ली तो तिरपाल के नीचे 5 कट्टो में डोडा पोस्ट चुरा और छिलका भरा था जिसका वजन करीब 1 क्विंटल 41 किलो 500 ग्राम था पुलिस ने ट्रक में सवार टिकेत नगर उतर प्रदेश निवासी यशवंत कुमार और नौली जौनपुर निवासी अर्जुन को गिरफ्तार किया है मामले की जाँच दूधवाखारा थानाधिकारी राधेश्याम थालोड़ को दी गयी है
एसपी करेंगे समान्नित
कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी गोविन्दराम बिश्नोई हेड कोंस्टेबल महावीर, कोंस्टेबल राजेन्द्र, धर्मवीर, महेंद्र, उमेश, ओमप्रकाश, व बलजिंदर शामिल है टीम को एसपी डीआनन्द की और से सम्मानित किया जायेगा
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com