17 March 2022 11:42 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के भादरा कस्बे से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां दो बहनों की शादी की खुशियां उस समय खलल पड़ गया जब दोनों बहनों की तीसरी बहन जोकी नाबालिक थी जिसे एक जना रात्रि के समय बहला-फुसलाकर भगा ले गया साथ ही घर में रखा हुआ नगदी और गहने और शादी में दहेज वाले जेवरात भी साथ ले गया इस संदर्भ में भादरा थाने में एक जने के खिलाफ नामजद मुकदमा लड़की के पिता ने दर्ज करवाया है जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी दो पुत्रियों की शादी का कार्यक्रम तथा घर में शादी का माहौल था रात्रि में सब लोग खाना खाकर सो गए उसकी दो पुत्रियां जिनकी शादी है वह और तीसरी नाबालिग पुत्री एक कमरे में सो गई उस कमरे में शादी में काम में लेने वाले 93 में हजार रुपए नगद और उसकी पुत्रियों की शादी में दिए जाने वाले गहने रखे हुए थे आधी रात के समय घर का दरवाजा खुलने की आवाज आई तो उसकी पत्नी की आंख खुली उसने देखा घर के दरवाजे पर पवन खड़ा है उसके हाथ में डंडा था पवन के साथ उसकी नाबालिग पुत्री खड़ी थी उसके हाथ में थेला था जिसमें नकदी और जेवरात एवं अन्य थैला उसकी बेटी के हाथ से छीन लिया पवन के 1-2 अन्य साथी भी घर के बाहर खड़ी गाड़ी के पास खड़े थे जब उसकी पत्नी ने पूछा कि पवन इतनी रात को क्यों आया है तो पवन कहने लगा कि उसकी लड़की की फोटो एडिट कर उसने अश्लील बना दी है वह चुप रहे नहीं तो सोशल मीडिया पर फोटो डालकर वायरल कर कर देगा यह कहकर पवन उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर डरा धमकाकर हाथ पकड़कर जेवरात और नगदी सहित गाड़ी में बैठा कर वहां से लेकर फरार हो गया इसके बाद उसकी पत्नी ने सारी घटना बताई तो इधर-उधर उसकी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला पुलिस ने अपहरण छीना झपटी और विभिन्न आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के भादरा कस्बे से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां दो बहनों की शादी की खुशियां उस समय खलल पड़ गया जब दोनों बहनों की तीसरी बहन जोकी नाबालिक थी जिसे एक जना रात्रि के समय बहला-फुसलाकर भगा ले गया साथ ही घर में रखा हुआ नगदी और गहने और शादी में दहेज वाले जेवरात भी साथ ले गया इस संदर्भ में भादरा थाने में एक जने के खिलाफ नामजद मुकदमा लड़की के पिता ने दर्ज करवाया है जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी दो पुत्रियों की शादी का कार्यक्रम तथा घर में शादी का माहौल था रात्रि में सब लोग खाना खाकर सो गए उसकी दो पुत्रियां जिनकी शादी है वह और तीसरी नाबालिग पुत्री एक कमरे में सो गई उस कमरे में शादी में काम में लेने वाले 93 में हजार रुपए नगद और उसकी पुत्रियों की शादी में दिए जाने वाले गहने रखे हुए थे आधी रात के समय घर का दरवाजा खुलने की आवाज आई तो उसकी पत्नी की आंख खुली उसने देखा घर के दरवाजे पर पवन खड़ा है उसके हाथ में डंडा था पवन के साथ उसकी नाबालिग पुत्री खड़ी थी उसके हाथ में थेला था जिसमें नकदी और जेवरात एवं अन्य थैला उसकी बेटी के हाथ से छीन लिया पवन के 1-2 अन्य साथी भी घर के बाहर खड़ी गाड़ी के पास खड़े थे जब उसकी पत्नी ने पूछा कि पवन इतनी रात को क्यों आया है तो पवन कहने लगा कि उसकी लड़की की फोटो एडिट कर उसने अश्लील बना दी है वह चुप रहे नहीं तो सोशल मीडिया पर फोटो डालकर वायरल कर कर देगा यह कहकर पवन उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर डरा धमकाकर हाथ पकड़कर जेवरात और नगदी सहित गाड़ी में बैठा कर वहां से लेकर फरार हो गया इसके बाद उसकी पत्नी ने सारी घटना बताई तो इधर-उधर उसकी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला पुलिस ने अपहरण छीना झपटी और विभिन्न आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com