20 December 2021 02:25 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार के तीन साल पुरे होने के मौके पर लगातार दुसरे दिन जनता के लिए सौगातो का पिटारा खोल दिया. 12 विभागों के 88 कार्यो का शिलान्यास और 1129 कार्यो का लोकार्पण सीएम गहलोत ने सीएमआर से मंत्री विधायक और अधिकारियो की मौजूदगी में वर्चुअल तरीके से किया. इस मौके पर सीएम गहलोत ने कहा की विरोधी कुछ भी कहे तीन साल राजस्थान खुशहाल हैशटैग टॉप ट्रेंड रहा. पिछले बजट में कंजूसी नही की इस बार भी बजट शानदार होगा.
मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में दुसरे दिन सीएम अशोक गहलोत ने जनता को इतनी सौगाते दी की समारोह तीन घंटे खिंच गया| ऐसे में जब मुख्यमंत्री मंच पर बोलने आये तो उन्होंने कहा की आज प्रोग्राम लंबा हो गया क्लास भी एक घंटे की होती है आज तीन घंटे की हो गयी. सीएम गहलोत ने कहा की अगला बजट भी शानदार होगा विरोधी कुछ भी कहे तीन साल राजस्थान खुशहाल हैशटैग टॉप ट्रेंड रहा उन्होंने कहा की वर्चुअल कार्यक्रम से लाखो करोड़ो रुपए बचते है|
गहलोत ने कहा की राजस्थान में अपराधो के आकड़े बढ़े है लेकिन नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो NCRB ने खुद लिखा है की आकड़े बढ़ना और वास्तविक अपराध बढने में अंतर है ये राज्यों की नीतियों में निर्भर करता है राजस्थान में आज कोइ भी नही कह सकता की थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज़ नही हुई. पहले जहा 33 फीसदी केस कोर्ट से इस्तेगासे के जरिये दर्ज़ होते थे अब उनकी संख्या महज 15 फीसदी रह गयी है. थानों में स्वागत कक्ष बनाये जो आने वाले फरियादी और थानेदार दोनों के लिए मैसेज देता है| की आने वाला का स्वागत करना है|
सीएम गहलोत ने कहा की सरकार ने काम बहुत करवाए है| और बचे हुए दो सालो में और करवाएंगे लेकिन ये विधायक अधिकारी और संगठन की जिम्मेदारी है की इसका प्रचार जनता में हो जिससे उन्हें फायदा भी मिले. अशोक गहलोत इस मौके पर ओमिक्रोंन वेरिएंट की भयावता और इससे बचने के उपायों का ज्रिक करना भी नही भूले सीएम ने कहा की खतरा अभी भी टला नही है लिहाजा सरकार के साथ साथ जनता को भी सावधानी रखने की जरूरत है|
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार के तीन साल पुरे होने के मौके पर लगातार दुसरे दिन जनता के लिए सौगातो का पिटारा खोल दिया. 12 विभागों के 88 कार्यो का शिलान्यास और 1129 कार्यो का लोकार्पण सीएम गहलोत ने सीएमआर से मंत्री विधायक और अधिकारियो की मौजूदगी में वर्चुअल तरीके से किया. इस मौके पर सीएम गहलोत ने कहा की विरोधी कुछ भी कहे तीन साल राजस्थान खुशहाल हैशटैग टॉप ट्रेंड रहा. पिछले बजट में कंजूसी नही की इस बार भी बजट शानदार होगा.
मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में दुसरे दिन सीएम अशोक गहलोत ने जनता को इतनी सौगाते दी की समारोह तीन घंटे खिंच गया| ऐसे में जब मुख्यमंत्री मंच पर बोलने आये तो उन्होंने कहा की आज प्रोग्राम लंबा हो गया क्लास भी एक घंटे की होती है आज तीन घंटे की हो गयी. सीएम गहलोत ने कहा की अगला बजट भी शानदार होगा विरोधी कुछ भी कहे तीन साल राजस्थान खुशहाल हैशटैग टॉप ट्रेंड रहा उन्होंने कहा की वर्चुअल कार्यक्रम से लाखो करोड़ो रुपए बचते है|
गहलोत ने कहा की राजस्थान में अपराधो के आकड़े बढ़े है लेकिन नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो NCRB ने खुद लिखा है की आकड़े बढ़ना और वास्तविक अपराध बढने में अंतर है ये राज्यों की नीतियों में निर्भर करता है राजस्थान में आज कोइ भी नही कह सकता की थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज़ नही हुई. पहले जहा 33 फीसदी केस कोर्ट से इस्तेगासे के जरिये दर्ज़ होते थे अब उनकी संख्या महज 15 फीसदी रह गयी है. थानों में स्वागत कक्ष बनाये जो आने वाले फरियादी और थानेदार दोनों के लिए मैसेज देता है| की आने वाला का स्वागत करना है|
सीएम गहलोत ने कहा की सरकार ने काम बहुत करवाए है| और बचे हुए दो सालो में और करवाएंगे लेकिन ये विधायक अधिकारी और संगठन की जिम्मेदारी है की इसका प्रचार जनता में हो जिससे उन्हें फायदा भी मिले. अशोक गहलोत इस मौके पर ओमिक्रोंन वेरिएंट की भयावता और इससे बचने के उपायों का ज्रिक करना भी नही भूले सीएम ने कहा की खतरा अभी भी टला नही है लिहाजा सरकार के साथ साथ जनता को भी सावधानी रखने की जरूरत है|
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com