02 February 2022 12:38 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार सूडसर। यहां के गोपालसर से देराजसर जाने वाले सड़क मार्ग पर पाइप फेक्ट्री की गोलाई में लकड़ियों के बुरादे से भरी एक ट्रेक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। किन्तु गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार मंगलवार अलसुबह में गोपालसर व देराजसर सड़क मार्ग पर पाइप फेक्ट्री के पास के एक ट्रेक्टर ट्रॉली असुंतलित होकर पलट गई। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ और नहीं ट्रेक्टर व ट्रॉली को नुकसान हुआ। लेकिन ट्रॉली में भरा लकड़ी बुरादा सड़क के किनारे बिखर गया और मार्ग अवरूद्ध हो गया। काफी मशक्कत के बाद करीब तीन घंटे पश्चात मार्ग सुचारू हो पाया। गौरतलब रहे कि गोपालसर से देराजसर जाने वाले इस सड़क मार्ग पर गोलाई है और इसके साथ ही यहां पर सड़क टूटी-फूटी है। ऐसे में भारी
भरकम वाहन चालकों काफी परेशानी होती है और कई बार वाहन असंतुलित होकर पलट जाते है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार सूडसर। यहां के गोपालसर से देराजसर जाने वाले सड़क मार्ग पर पाइप फेक्ट्री की गोलाई में लकड़ियों के बुरादे से भरी एक ट्रेक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। किन्तु गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार मंगलवार अलसुबह में गोपालसर व देराजसर सड़क मार्ग पर पाइप फेक्ट्री के पास के एक ट्रेक्टर ट्रॉली असुंतलित होकर पलट गई। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ और नहीं ट्रेक्टर व ट्रॉली को नुकसान हुआ। लेकिन ट्रॉली में भरा लकड़ी बुरादा सड़क के किनारे बिखर गया और मार्ग अवरूद्ध हो गया। काफी मशक्कत के बाद करीब तीन घंटे पश्चात मार्ग सुचारू हो पाया। गौरतलब रहे कि गोपालसर से देराजसर जाने वाले इस सड़क मार्ग पर गोलाई है और इसके साथ ही यहां पर सड़क टूटी-फूटी है। ऐसे में भारी
भरकम वाहन चालकों काफी परेशानी होती है और कई बार वाहन असंतुलित होकर पलट जाते है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com