26 January 2022 02:19 PM
जोग संजोग टाइम्स,
जयपुर, जयपुर समेत राजस्थान के कई शहरों में कड़ाके की ठंड कम नहीं हो रही है। बुधवार को कोहरे के बीच गलनभट सर्दी
रही। जयपुर के ग्रामीण इलाकों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 100 मीटर से भी घट गई। वहीं, उत्तटी हवाओं के असर के a,cकारण गंगानगट, चूरू, जयपुर, जोधपुट समेत कई शहरों में आज भी न्यूनतम तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गड़ी माउंट आबू में
सबसे कम -3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। लगातार तीसरा दिन है जब माउंट आबू में पाटा माइनस में रहा। मौसम विभाग ने बताया, 'टाज्य में 28 जनवटी तक शीतलहर का असर रहेगा। शेखावाटी बेल्ट समेत उत्तटी टाजस्थान के जिलों में कल के लिए तेज शीतलहर चलने की चेतावनी जाटी करते हुए इन एटिया के लिए ओटेंज अलर्ट जाटी किया गया है। जयपुट मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट देखें तो आज जयपुट, उदयपुर, अजमेट, कोटा, जैसलमेट, बीकानेट समेत तमाम जिलों में बीती रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया। वहीं चित्तौडग़ढ़, बाटां, हनुमानगढ़, नागौट, जालौट समेत अन्य शहटों में तो तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ।जयपुट के मौसम की बात करें तो आज यहां ग्रामीण इलाकों में सुबह घना कोहरा देखने को मिला। विजीबिलीटी भी कम रहने से सुबह-सुबह गाडियों की आवाजाही भी प्रभावित रही। हालांकि जैसे-जैसे सूरज निकलता गया कोहरा छटने लगा और मौसम साफ होने से ठंड से टाहत मिली। इन जिलों के लिए कोल्ड वेव का अलर्ट जयपुट मौसम केन्द्र ने 26 और 27 जनवटी के लिए सीकर, चूरू, झुंझुनूं जिलों में तेज स्पीड के साथ सर्द हवाएं चलने की आशंका जताई है। इसके लिए विभाग ने इन जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, बीकानेर, नागौर, गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा ओट चित्तौडग़ढ़ जिलों में शीत लहर का येलो अलर्ट जाटी किया है।
जोग संजोग टाइम्स,
जयपुर, जयपुर समेत राजस्थान के कई शहरों में कड़ाके की ठंड कम नहीं हो रही है। बुधवार को कोहरे के बीच गलनभट सर्दी
रही। जयपुर के ग्रामीण इलाकों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 100 मीटर से भी घट गई। वहीं, उत्तटी हवाओं के असर के a,cकारण गंगानगट, चूरू, जयपुर, जोधपुट समेत कई शहरों में आज भी न्यूनतम तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गड़ी माउंट आबू में
सबसे कम -3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। लगातार तीसरा दिन है जब माउंट आबू में पाटा माइनस में रहा। मौसम विभाग ने बताया, 'टाज्य में 28 जनवटी तक शीतलहर का असर रहेगा। शेखावाटी बेल्ट समेत उत्तटी टाजस्थान के जिलों में कल के लिए तेज शीतलहर चलने की चेतावनी जाटी करते हुए इन एटिया के लिए ओटेंज अलर्ट जाटी किया गया है। जयपुट मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट देखें तो आज जयपुट, उदयपुर, अजमेट, कोटा, जैसलमेट, बीकानेट समेत तमाम जिलों में बीती रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया। वहीं चित्तौडग़ढ़, बाटां, हनुमानगढ़, नागौट, जालौट समेत अन्य शहटों में तो तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ।जयपुट के मौसम की बात करें तो आज यहां ग्रामीण इलाकों में सुबह घना कोहरा देखने को मिला। विजीबिलीटी भी कम रहने से सुबह-सुबह गाडियों की आवाजाही भी प्रभावित रही। हालांकि जैसे-जैसे सूरज निकलता गया कोहरा छटने लगा और मौसम साफ होने से ठंड से टाहत मिली। इन जिलों के लिए कोल्ड वेव का अलर्ट जयपुट मौसम केन्द्र ने 26 और 27 जनवटी के लिए सीकर, चूरू, झुंझुनूं जिलों में तेज स्पीड के साथ सर्द हवाएं चलने की आशंका जताई है। इसके लिए विभाग ने इन जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, बीकानेर, नागौर, गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा ओट चित्तौडग़ढ़ जिलों में शीत लहर का येलो अलर्ट जाटी किया है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com