01 January 2023 12:41 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,*
बीकानेर, 31 दिसंबर। राजस्थान अकाउंट एसोसिएशन के खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के क्रम में शनिवार को बैडमिन्टन व टेबल टेनिस की प्रतियोगिता टी. टी. हॉल में सम्पन्न हुई।
जिला अध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि टेबल टेनिस इवेन्ट की एकल प्रतियोगिता में देवेन्द्र सिंह तंवर विजेता व मयंक कावत उपविजेता रहे तथा युगल में देवेन्द्र व कुलदीप विजेता, गिरीराज हर्ष एवं मयंक रांकावत उपविजेता रहे। उन्होंने बताया कि बैडमिन्टन एकल में नन्द किशोर बिश्नोई विजेता व कुलदीप सहारण उपविजेता रहे तथा युगल में नन्द किशोर बिश्नोई व अमित छंगाणी विजेता, प्रदीप पारीक व मुकेश पुरोहित उपविजेता रहे।
जोशी ने बताया ऐसी कि महिला एकल बैडमिन्टन में मीतू डांडिया विजेता व शीतल आर्य उपविजेता रहे। मिश्रित युगल में मीतू डांडिया व रणजीत सिंह विजेता, शीतल आर्य व मुकेश पुरोहित उपविजेता रहे। प्रतियोगिताओं में प्रदीप शर्मा, अशोक माली. आशिष सारस्वत, अमित छंगाणी, दुष्यन्त छींपा, सुनील चौधरी, शिव प्रजापत, अवनिश डेलू भरत व्यास, जगदीश चांडक, रणजीतसिंह, ओमप्रकाश, मुकेश पुरोहित, अभिषेक आचार्य, पूनमचन्द नरेश अग्रवाल, मनीष मेघवाल आदि ने भाग लिया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के सहयोग हेतु जिला टेबल टेनिस महासंघ व सुरेन्द्र पुरोहित व टीम का आभार व्यक्त किया गया। जिलाध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तिम चरण में क्रिकेट व कब्बडी के मुकाबले रविवार को सुबह 9 बजे से सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल मैदान पर खेले जायेंगे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर, 31 दिसंबर। राजस्थान अकाउंट एसोसिएशन के खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के क्रम में शनिवार को बैडमिन्टन व टेबल टेनिस की प्रतियोगिता टी. टी. हॉल में सम्पन्न हुई।
जिला अध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि टेबल टेनिस इवेन्ट की एकल प्रतियोगिता में देवेन्द्र सिंह तंवर विजेता व मयंक कावत उपविजेता रहे तथा युगल में देवेन्द्र व कुलदीप विजेता, गिरीराज हर्ष एवं मयंक रांकावत उपविजेता रहे। उन्होंने बताया कि बैडमिन्टन एकल में नन्द किशोर बिश्नोई विजेता व कुलदीप सहारण उपविजेता रहे तथा युगल में नन्द किशोर बिश्नोई व अमित छंगाणी विजेता, प्रदीप पारीक व मुकेश पुरोहित उपविजेता रहे।
जोशी ने बताया ऐसी कि महिला एकल बैडमिन्टन में मीतू डांडिया विजेता व शीतल आर्य उपविजेता रहे। मिश्रित युगल में मीतू डांडिया व रणजीत सिंह विजेता, शीतल आर्य व मुकेश पुरोहित उपविजेता रहे। प्रतियोगिताओं में प्रदीप शर्मा, अशोक माली. आशिष सारस्वत, अमित छंगाणी, दुष्यन्त छींपा, सुनील चौधरी, शिव प्रजापत, अवनिश डेलू भरत व्यास, जगदीश चांडक, रणजीतसिंह, ओमप्रकाश, मुकेश पुरोहित, अभिषेक आचार्य, पूनमचन्द नरेश अग्रवाल, मनीष मेघवाल आदि ने भाग लिया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के सहयोग हेतु जिला टेबल टेनिस महासंघ व सुरेन्द्र पुरोहित व टीम का आभार व्यक्त किया गया। जिलाध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तिम चरण में क्रिकेट व कब्बडी के मुकाबले रविवार को सुबह 9 बजे से सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल मैदान पर खेले जायेंगे।
RELATED ARTICLES
10 November 2022 12:28 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com