12 February 2022 05:17 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार बड़ी खबर है इस वक्त शिक्षा मंत्री के आवास के पास की है जहां पर एक शिक्षक ने आत्महत्या का प्रयास किया। शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला के घर के बाहर एक शिक्षक ने आत्मा हत्या का प्रयास किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री के घर के बाहर खड़े सुरक्षा गार्डों ने उसे बचा लिया और अस्पताल में भर्ती करवाया। स्कूल संचालक रीट परीक्षा संबंधित मांगों को लेकर उनके के पास पहुंचा था। शिक्षक का नाम अनिल शर्मा था। कुछ देर तक तो सबको ऐसा ही लगा कि यह नाटक कर रहे है एक शिक्षक को नेता कि चोखट पे अपने देश के बच्चो के शिक्षा के लिए भीख मागनी पड़ी क्या राष्ट्रवाद में सविधान कि कल्पना मूल अधिकारों कि कोई टिप्पणी नही है क्या एक शिक्षा के क्षेत्र में एक शिक्षक कि भूमिका चोखट पे आके देश के नेतर्त्व करने वाले नेता के आगे शिक्षा कि व आने वाले भविष्य कि भीख मागनी पड़ेगी?
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार बड़ी खबर है इस वक्त शिक्षा मंत्री के आवास के पास की है जहां पर एक शिक्षक ने आत्महत्या का प्रयास किया। शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला के घर के बाहर एक शिक्षक ने आत्मा हत्या का प्रयास किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री के घर के बाहर खड़े सुरक्षा गार्डों ने उसे बचा लिया और अस्पताल में भर्ती करवाया। स्कूल संचालक रीट परीक्षा संबंधित मांगों को लेकर उनके के पास पहुंचा था। शिक्षक का नाम अनिल शर्मा था। कुछ देर तक तो सबको ऐसा ही लगा कि यह नाटक कर रहे है एक शिक्षक को नेता कि चोखट पे अपने देश के बच्चो के शिक्षा के लिए भीख मागनी पड़ी क्या राष्ट्रवाद में सविधान कि कल्पना मूल अधिकारों कि कोई टिप्पणी नही है क्या एक शिक्षा के क्षेत्र में एक शिक्षक कि भूमिका चोखट पे आके देश के नेतर्त्व करने वाले नेता के आगे शिक्षा कि व आने वाले भविष्य कि भीख मागनी पड़ेगी?
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com