04 July 2021 12:33 PM
बीकानेर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बंद मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों के हौसले बुलंद है। और इन्हीं हौसलों के साथ आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात में चोरो ने हद ही पार कर दी। जहां चोरों ने बंद मकान का तोला न तोडक़र मकान की दीवार तोड़ी और फिर मकान के अंदर घुसकर चोरी कर ले गए। जब मकान मालिक कोलकता से वापिस अपने घर लौटा तो वारदात सामने आई। पुलिस के अनुसार कोलकता व हाल सिपाणी बाठिया चौक निवासी रतनलाल कोठारी पुत्र रामलाल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया वह अपना मकान बंद कर कोलकता गया था। 26 जून को वापिस बीकानेर आया तो देखा कि हॉल में बिस्तर बिखरे पड़े है। हॉल में भवरा का ताला टूटा हुआ पड़ा था। फिर देखा कि हॉल की दीवार की एक छेद करके उसे वापिस कच्ची रिपेयर की हुई थी। तब पता चला कि कोई चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात चोर उसके मकान में घुसे और चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
बीकानेर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बंद मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों के हौसले बुलंद है। और इन्हीं हौसलों के साथ आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात में चोरो ने हद ही पार कर दी। जहां चोरों ने बंद मकान का तोला न तोडक़र मकान की दीवार तोड़ी और फिर मकान के अंदर घुसकर चोरी कर ले गए। जब मकान मालिक कोलकता से वापिस अपने घर लौटा तो वारदात सामने आई। पुलिस के अनुसार कोलकता व हाल सिपाणी बाठिया चौक निवासी रतनलाल कोठारी पुत्र रामलाल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया वह अपना मकान बंद कर कोलकता गया था। 26 जून को वापिस बीकानेर आया तो देखा कि हॉल में बिस्तर बिखरे पड़े है। हॉल में भवरा का ताला टूटा हुआ पड़ा था। फिर देखा कि हॉल की दीवार की एक छेद करके उसे वापिस कच्ची रिपेयर की हुई थी। तब पता चला कि कोई चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात चोर उसके मकान में घुसे और चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com